Shravasti News: कोरोना से जीत के लिए डीएम की जनसाधारण से अपील

संवाददाता

श्रावस्ती। कोविड-19 के मद्देनजर जिलाधिकारी टीके शिबु ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण से वंचित सभी जनपदवासी अपना टीकाकरण अवश्य करा लें। उन्होने बताया कि कोरोना से लड़ने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए सभी लोग शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें और सुरक्षित रहे। उन्होने सभी जनपद वासियों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और बेवजह घरों से बाहर न निकले। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी भार्गव ने बताया है कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से ही जनपद में कुल 4494 पॉजिटिव केस प्रकाश में आए हैं, जिनमें से अबतक 4459 ठीक हो चुके है, तथा कुल 35 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अब कोविड-19 के शून्य ऐक्टिव केस है। जनपद में अबतक आरटीपीसीआर द्वारा कुल 207446 एन्टीजेन टेस्ट किट द्वारा कुल 229329 तथा ट्रूनाट मशीन द्वारा कुल 437902 जांचें कराई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 397 तथा नगरीय क्षेत्रों में 37 निगरानी समितियां द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, अब तक जिले में 4494 पॉजिटिव केस प्रकाश में आये है, जिनके सापेक्ष 59547 लोगो को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई है।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!