Bahraich News: DM की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

संवाददाता

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति व कन्वर्जेन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सुपोषित गांव की समीक्षा के दौरान डीपीओ द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 42 अधिकारियों द्वारा 84 गांवों को सुपोषित करने के लिए गोद लिया गया है। इस सम्बन्ध में डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि गोद लिये गये गांवों में प्रत्येक माह स्वयं निरीक्षण करें तथा जियो टैग फोटो सहित आख्या उपलब्ध करायें।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन वितरण के सम्बन्ध में डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि राशन आपूर्ति का सत्यापन कराकर नियमानुसार शत प्रतिशत राशन वितरण लाभार्थियों को सुनिश्चित किया जाय। पोषण वाटिका के सम्बन्ध में डीपीओ ने बताया कि 200 फन्डेड व 434 नानफन्डेड वाटिका तैयार की गयी है। बताया गया कि पोषण वाटिका में केला, सहजन, आंवला, तुलसी, सब्जियां इत्यादि लगायी गयी हैं। इस सम्बन्ध में डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि करौंदा का पौध भी लगाया जाय जिसमें विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। मुख्यमंत्री सुपोषण घर/जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह जुलाई में जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र में 24 बच्चे भर्ती कराये गये तथा मुख्यमंत्री सुपोषण घर में 563 बच्चों को भर्ती कर उपचारित किया गया। बलहा, नवाबगंज, शिवपुर, मिहींपुरवा एवं नगर द्वारा एनआरसी में भर्ती कराने हेतु तीव्र अति कुपोषित बच्चों की माह जुलाई में स्क्रीनिंग न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के निर्देश दिये गये।
लाभार्थियों को गाय वितरण के सम्बन्ध में डीपीओ द्वारा बताया गया कि माह जून तक 564 अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय का वितरण कराया गया है। संभव अभियान की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि अभियान अन्तर्गत प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं के 90 प्रतिशत से कम पंजीकरण में सबसे खराब स्थिति ब्लाक बलहा मात्र 69.28 प्रतिशत पाया गया। जबकि 90 प्रतिशत से अधिक पंजीकरण ब्लाक नवाबगंज व फखरपुर में 98 प्रतिशत पाया गया। शेष ब्लाकों को भी शत प्रतिशत पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये। विशेष संचारी रोग अभियान की समीक्षा के दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. एस.के. सिंह, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव सहित गोद लिये गये गांवों के नोडल अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!