Shravasti News:टीकाकरण का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं, सभी लगवाएं टीके-डीएम

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने कलेक्ट्रेट सभागार में 22 जनवरी को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में बैठक की गयी। उन्होने बताया कि देश के वैज्ञानिको द्वारा कोविड-19 महामारी से बचने हेतु अपने दिये गये अमूल्य योगदान के फलस्वरूप स्वदेशी कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो गयी है। भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में 16 जनवरी से कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण का प्रथम चरण प्रारम्भ किया जा चुका है। जनपद में इसके लिये सभी तैयारियां कर ली गयीं हैं। 22 जनवरी को क्रमशः संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा में कोविड-19 टीकारकण होगा। टीका लगाने से पूर्व चिन्हित लाभार्थियो को एसएमएस के माध्यम से पोर्टल पर अवगत कराएगा, जिसके पश्चात ही लभार्थी को निर्धारित सत्र, दिनांक व समय पर उपस्थित होकर टीका लगवाना होगा। टीका लगाने से पूर्व लभार्थी को अपना मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होगा तथा टीका लगाने के उपरान्त 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में व्यतीत करने होंगे। यह टीका पूर्णरूप से सुरक्षित है तथा आवश्यक जॉच आदि के टीका लगाने के उपरान्त लाभार्थियो को टीकाकरण कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मुकेश मातन हेलिया ने बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण होगा तथा द्वितीय चरण में फ्रण्ट लाइन वर्कर का टीकाकरण होगा। इसके उपरान्त तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियो एवं गंभीर रोगों (डायबिटीज, शुगर, गुर्दे की बीमारी, कैंसर, फेफड़े की बीमारियां आदि) से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियो को टीका लगाया जायेगा। इस टीके की 02 खुराकें 01 माह के अंतराल पर दी जायेगी। टीका लगवाने के बाद भी उन्हे मास्क का प्रयोग, बार-बार हाथ धोना, भीड़ भाड़ से बचना एवं दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखना आवष्यक हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, डा. एनएन पाण्डेय, एसएमओ डा. सिजय जैन देव सहित सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण उपस्थित रहें।

अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!