पैसे मांगने और फायरिंग की घटना छिपाने पर एसपी ने उठाया सख्त कदम
पुलिस कार्रवाई के बाद एसपी बोले-किसी भी प्रकार की लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कठोर पुलिस कार्रवाई करते हुए दो लापरवाह थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने या तो काम के बदले पैसे की मांग की या फिर गंभीर घटनाओं को जानबूझकर दबाने की कोशिश की। एसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस कार्रवाई का पहला मामला परसपुर थाने से जुड़ा है। यहां के थाना प्रभारी हेमंत कुमार गौड़ पर एक विवेचना के दौरान पैसे मांगने की शिकायत मिली थी। एसपी ने मामले की जांच कराई और शिकायत की पुष्टि होने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। इस कदम ने साफ कर दिया कि एसपी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। शरदेंदु कुमार पाण्डेय को परसपुर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
यह भी पढें: UP News: पीलीभीत SOG प्रभारी समेत पूरी टीम लाइन हाजिर!
दूसरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ दिन पहले फायरिंग की एक घटना हुई थी। पुलिस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने उच्च अधिकारियों से जानबूझकर उस घटना को छुपाया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई गई जांच में यह बात सामने आई। इसके बाद इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। कृष्ण गोपाल राय इटियाथोक के नए थानाध्यक्ष होंगे।
एसपी द्वारा की गई पुलिस कार्रवाई में कई चौकी प्रभारियों और उपनिरीक्षकों के तबादले भी किए गए हैं। बालपुर चौकी इंचार्ज दुर्गविजय सिंह को थाना कौड़िया और दुबहा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह को थाना तरबगंज भेजा गया है। इसके अलावा गजेंद्र पांडेय को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना धानेपुर बनाया गया है।
उत्कर्ष पांडेय को ढेमवाघाट से बालपुर, अजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से दुबहा बाजार, आलोक कुमार राय को तिवारी बाजार से डुमरियाडीह और बृजेश कुमार चौबे को डुमरियाडीह से ढेमवाघाट भेजा गया है। वहीं, अखिलेश कुमार राही का मोतीगंज थाने पर हुआ स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें पुलिस चौकी तिवारी बाजार थाना कोतवाली नगर का चौकी प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस कार्रवाई के बाद इटियाथोक थाना परिसर में आज एक विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जहां हटाए गए थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय को उनके सहयोगियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। वे 10 महीने तक इस थाने पर रहे। समारोह में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र कनौजिया, उपनिरीक्षक शंशाक मौर्या, शंभू तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इस पुलिस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिले में अनुशासन और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। एसपी जायसवाल ने फिर दोहराया कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई भविष्य के लिए स्पष्ट संकेत है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी कानून के दायरे से बाहर जाता है, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढें: कानपुर हत्याकांडः मां ने डाटा, तो बेटे ने दुपट्टे से गला घोंटा!