Tuesday, July 15, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: पिता पुत्र ने लगाई नदी में छलांग, बेटे की मौत

Gonda News: पिता पुत्र ने लगाई नदी में छलांग, बेटे की मौत

संवाददाता

गोंडा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिमुहानी घाट के पास बुधवार को एक पिता ने अपने दिव्यांग बेटे के साथ कथित रूप से नदी में छलांग लगा दी, जिसमें बेटे की नदी में डूबकर मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कटरा बाजार थाना क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी अरविंद गोस्वामी (35) अपने विकलांग बेटे नवनीत (13) के साथ आज सायंकाल मोटर साइकिल से त्रिमुहानी घाट पहुंचे। मौके पर मोटर साइकिल खड़ी करने के बाद दोनों ने कथित रूप से सरयू नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। नवनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद गंभीर की हालत गंभीर है। उन्हें परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढें: 2 थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, 4 इंस्पेक्टरों का तबादला

परिजनों के हवाले से परसपुर के थानाध्यक्ष शरदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि नवनीत मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग था तथा उसका इलाज लखनऊ स्थित पीजीआई में चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थता और मानसिक तनाव के चलते अरविंद ने नदी में छलांग लगाने जैसा आत्मघाती कदम उठाया।

थानाध्यक्ष के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र की नदी में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही तत्काल गोताखोरों को लगाया गया। नवनीत को मृत और अरविंद को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।

यह भी पढें: UP News: पीलीभीत SOG प्रभारी समेत पूरी टीम लाइन हाजिर!

RELATED ARTICLES

Most Popular