Tuesday, July 15, 2025
Homeराष्ट्रीयराजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

सोनम और राज कुशवाह ने कबूला जुर्म-कहा, हमें प्यार है!

राजा रघुवंशी हत्या में प्रयुक्त पिस्टल मिली, पुलिस को हवाला और तांत्रिक एंगल की भी आशंका

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे सनसनीखेज मोड़ तब आया, जब मुख्य आरोपी सोनम और राज कुशवाह ने शिलांग पुलिस के समक्ष अपने प्रेम संबंधों को स्वीकारते हुए राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और राजा की हत्या पहले से सोची-समझी योजना के तहत की गई।

राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल नाले से बरामद
शिलॉन्ग पुलिस की विशेष जांच टीम ने इंदौर के इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे एक नाले से सफेद थैली में लिपटी हुई एक अवैध पिस्टल बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वही पिस्टल है जो सोनम के बैग में रखी थी और संभवतः राजा रघुवंशी की हत्या में उपयोग की गई। यह पिस्टल सबूत मिटाने की नीयत से नाले में फेंकी गई थी।

फ्लैट से बरामद हुए नकद रुपए, आरोपियों की संलिप्तता गहरी
पुलिस ने उसी लोकेशन पर स्थित एक कार से करीब एक लाख रुपए भी बरामद किए हैं, जो इस हत्याकांड में हवाला लेन-देन या तांत्रिक गतिविधियों की ओर संकेत करते हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिशें की गईं। बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स, चौकीदार बलवीर अहिरवार और लोकेंद्र सिंह तोमर को इस साजिश में सहयोग देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढें: फैक्ट्री में आग से मची तबाही! 4 मजदूर जिंदा जले

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

सोनम और राज कुशवाह ने रची थी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश
शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने मीडिया को बताया कि हमारे पास पर्याप्त डिजिटल और भौतिक सबूत हैं जो दर्शाते हैं कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश सोनम और राज कुशवाह ने मिलकर रची थी। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

इंदौर में फ्लैट में छिपे थे आरोपी, सात दिन रहे गुप्त ठिकाने पर
हत्या के बाद सोनम इंदौर के देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में छिपी थी, वह फ्लैट लोकेंद्र सिंह तोमर की बिल्डिंग का हिस्सा था। सोनम वहां 30 मई से 7 जून तक रुकी थी। फ्लैट को कुछ महीने पहले ही शिलोम जेम्स ने किराये पर लिया था और वहां चौकीदारी का कार्य बलवीर कर रहा था।

राजा रघुवंशी के परिवार ने की वकीलों से अपील
हत्या के बाद से ही राजा रघुवंशी के परिवार में शोक का माहौल है। उनके बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग और इंदौर के अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे सोनम, राज कुशवाह और अन्य आरोपियों की तरफ से अदालत में पैरवी न करें। उन्होंने इस हत्याकांड को जघन्य करार देते हुए इसे न्याय व्यवस्था के लिए चुनौती बताया।

यह भी पढें: कानपुर हत्याकांडः मां ने डाटा, तो बेटे ने दुपट्टे से गला घोंटा!

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

सोनम का गायब लैपटॉप बना जांच का केंद्र
शिलॉन्ग पुलिस को शक है कि सोनम के लैपटॉप में हवाला कारोबार से संबंधित अहम जानकारी हो सकती है। पुलिस को इनपुट मिला है कि लैपटॉप में डिजिटल सबूत मौजूद थे जिसे शिलोम ने जानबूझकर बिना खोले ही नष्ट कर दिया। फिलहाल टेक्निकल टीमें आरोपियों के मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड्स और चैट हिस्ट्री खंगाल रही हैं।

तांत्रिक क्रिया के एंगल पर भी नजर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ जानकारियों से यह संदेह भी गहराया है कि राजा रघुवंशी की हत्या तांत्रिक क्रिया के चलते भी की गई हो सकती है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है और तंत्र-मंत्र से जुड़े डिजिटल रिकार्ड और दस्तावेजों को भी खंगाल रही है।

लोकेंद्र के कहने पर जलाया गया था सोनम का बैग
पूछताछ में शिलोम ने बताया कि लोकेंद्र के कहने पर उसने सोनम का बैग जलाया, जिसमें वह पिस्टल और नकदी थी। शिलोम ने यह भी कहा कि उसने बैग को जला दिया ताकि यह न पता चले कि सोनम और उसके साथी इस फ्लैट में रुके थे।

सोनम की दोस्त अलका लापता, पुलिस कर रही तलाश
शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के करीबी मित्रों की जानकारी भी जुटाई है। पुलिस को शक है कि सोनम ने हत्या की साजिश किसी करीबी मित्र से साझा की होगी। एक लड़की अलका से सोनम की गहरी दोस्ती थी, लेकिन वह अब तक पुलिस के सामने नहीं आई है। उसकी तलाश जारी है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढें: अकाली नेता बिक्रम मजीठिया भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Most Popular