Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरएनसीसी प्रशिक्षण में लापरवाही अक्षम्य-ब्रिगेडियर भारती

एनसीसी प्रशिक्षण में लापरवाही अक्षम्य-ब्रिगेडियर भारती

ग्रुप कमांडर ने वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण

अम्बुज भार्गव

बलरामपुर (उप्र)। एनसीसी प्रशिक्षण को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह संदेश सोमवार को ब्रिगेडियर परमल भारती ने बलरामपुर में चल रहे विशेष वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के निरीक्षण के दौरान साफ़-साफ़ दिया। 51 यूपी बटालियन द्वारा संचालित इस 10 दिवसीय कैंप का निरीक्षण एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर गोरखपुर के कमांडर ने अत्यंत बारीकी से किया।
सशस्त्र सलामी के साथ उनके स्वागत की शुरुआत हुई। क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेने के बाद ग्रुप कमांडर ने कैंप के सभी प्रमुख हिस्सों सैद्धांतिक कक्षाओं, डाइनिंग हॉल, स्टोर, खेल मैदान, कार्यालय, फायरिंग रेंज और कुक हाउस का निरीक्षण किया। एनसीसी प्रशिक्षण में मौजूद व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्टाफ से संवाद भी किया।

एनसीसी को बताया चरित्र निर्माण का मजबूत ज़रिया
निरीक्षण के बाद आयोजित डिक्लेमेशन प्रतियोगिता के विजयी एनसीसी कैडेटों को पुरस्कार वितरित किए गए। ब्रिगेडियर भारती ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण केवल एक सर्टिफिकेट हासिल करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति समर्पण और जीवन मूल्यों को अपनाने की दिशा में पहला कदम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से युवा देश और समाज के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। अनुशासन, एकता और सेवा की भावना ही इस प्रशिक्षण की पहचान है।

एनसीसी प्रशिक्षण शिविर बलरामपुर में निरीक्षण करते ग्रुप कमांडर
एनसीसी प्रशिक्षण शिविर बलरामपुर में निरीक्षण करते ग्रुप कमांडर

यह भी पढें: अश्लील वीडियो प्रकरण में कूदे अमिताभ ठाकुर

एनसीसी कैंप में व्यवस्था को मिली सराहना
ब्रिगेडियर ने एनसीसी प्रशिक्षण शिविर की समग्र व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए यह भी चेतावनी दी कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने सभी कैडेटों को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनने की सीख दी, बल्कि यह भी कहा कि एनसीसी का प्रमाण-पत्र सरकारी नौकरी पाने की शॉर्टकट कुंजी नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय चरित्र निर्माण का ज़रिया है।

ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर कैंप कमांडेंट एपीएस पटवाल, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह, सूबेदार मेजर विनय घोष, मेजर एएच खान, लेफ्टिनेंट उदयभान, थर्ड ऑफिसर चंदन गुप्ता, थर्ड ऑफिसर उपेंद्र दीक्षित, थर्ड ऑफिसर रोहिणी कुमार, थर्ड ऑफिसर ओंकार और केयरटेकर संजय बाबू गौतम सहित सभी पी स्टाफ एवं सिविल स्टाफ मौजूद रहे।

एनसीसी प्रशिक्षण में लापरवाही अक्षम्य-ब्रिगेडियर भारती
एनसीसी प्रशिक्षण शिविर बलरामपुर में निरीक्षण करते ग्रुप कमांडर

यह भी पढें: प्राइमरी स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट का अभूतपूर्व फैसला

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular