जानकी शरण द्विवेदी
Gonda News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिले के दुल्लापुर खालसा में प्री-प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय एवं मधईपुर कुर्मी में प्री-प्राइमरी से आठवीं तक अभ्युदय विद्यालय का आनलाइन शिलान्यास किया। जिला पंचायत सभागार में इसका सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सीएम योगी के प्रयासों से परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था बदल चुकी है। बेहतर व्यवस्था के कारण ही सीबीएसई को छोड़कर लोग अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालय में करा रहे हैं। कायाकल्प योजना से जहां विद्यालय की सूरत बदली है। वहीं, शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।
Gonda News प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का उच्चीकरण कर बनाए गए सात एकेडमिक और हॉस्टल के साथ ही 12 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। इसमें वजीरगंज, झंझरी, कटरा बाजार, वनग्राम महेशपुर, हलधरमऊ और छपिया के भवन शामिल हैं। वहीं, जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे 2.03 लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में जूते-मोजे, स्वेटर, स्टेशनरी और स्कूल बैग के लिए प्रति विद्यार्थी 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से जारी करने के लिए हरी झंडी दी है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, एमएलसी अवधेश सिंह, डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ अंकिता जैन, एसपी विनीत जायसवाल, एडी बेसिक राम सागरपति त्रिपाठी, विधायक विनय द्विवेदी, प्रभात वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, बीएसए अतुल तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बृजभूषण को पाक्सो कोर्ट से राहत मिलने पर खुशी
Gonda News भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो न्यायालय में चल रहे मुकदमे से पाक्सो एक्ट हटाए जाने की खबर मिलते ही सोमवार को समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सत्य की जीत करार देते हुए न्यायालय के आदेश का समर्थन किया। नवाबगंज में लोगों ने गोले-पटाखे दागकर खुशी मनाई। कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह ने पोस्ट किया-‘यह न्याय और सत्य की निर्णायक जीत है। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। न्याय पालिका जिंदाबाद, नेताजी जिंदाबाद।’
Gonda News सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लिखा-‘हमने एक और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक जीत प्राप्त की है। प्रत्येक तथ्यहीन आरोप अब न्याय के कटघरे में धराशायी हो रहा है। यह सत्य की जीत है।’ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, नगर पालिका नवाबगंज के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, संजीव सिंह, महेंद्र सिंह, ज्ञान बहादुर सिंह, सुबोध चंद्र मिश्र मैन आदि ने भी इसे सत्य की जीत करार दिया है।
झूठे केस में महिला पर कार्रवाई, आरोपी दोषमुक्त
Gonda News जिले की एक अदालत ने नाबालिग बालिका के अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मामले में साक्ष्य के अभाव में सोमवार को आरोपी को दोषमुक्त कर दिया। अदालत में झूठा केस चलाने के मामले में वादिनी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है। तरबगंज क्षेत्र के एक गांव की सुखमती ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि 10 सितंबर 2016 को रात 11ः30 बजे उसकी 14 वर्ष की नाबालिग बेटी को हरीराम बहलाकर ले गया। अदालत के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की और साक्ष्य मिलने पर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया, लेकिन ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष अपराध का साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर सका।
Gonda News सोमवार को इस मामले में निर्णय सुनाते हुए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने आरोपी हरीराम को अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अपराध से दोषमुक्त कर दिया। न्यायालय ने झूठा केस दर्ज कराने व अदालत में मिथ्या साक्ष्य देने के मामले में वादिनी सुखमती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकीर्ण केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
पिकअप से कुचलकर बच्ची की मौत
Gonda News धानेपुर के आनंदनगर चौराहे पर सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में चार साल की बच्ची शुभेच्छा की मौत हो गई। वह सड़क किनारे खेल रही थी, तभी पिकअप ने उसे कुचल दिया। इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पिकअप को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में आत्महत्या
Gonda News इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा शुक्ल गांव में नवविवाहिता अनीता (24) ने छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवाले बाहर थे और लौटने पर दरवाजा तोड़ने पर घटना का पता चला। शादी को चार साल हुए थे और दंपति निःसंतान थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, शिकायत नहीं मिली है। नायब तहसीलदार मनोज पाल व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडेय ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
घूर फेंकने के विवाद में चार नामजद
Gonda News धानेपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में बाग में घूर फेंकने से मना करने पर विपक्षियों ने देवी शरण व उनके बेटे से मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह के अनुसार भूपेंद्र, राजाबाबू, अतुल और जीवनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।
हड़ताल की तैयारी में जुटे बिजली कर्मी
Gonda News कर्मचारी संगठन आगामी 29 मई को प्रस्तावित आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने भी कमर कस ली है। आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। मुख्य अभियंता एमपी सिंह ने बताया कि 29 के प्रस्तावित आंदोलन को लेकर जोन स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उपभोक्ता 8004916771 व 8004922553 पर शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से प्रतिदिन मुख्य अभियंता कार्यालय पर दो से पांच बजे तक हड़ताल की जा रही है। निजीकरण बंद करने समेत अन्य मांगों को लेकर अवर अभियंता व कर्मचारी मुखर हैं।
Gonda News मुख्य अभियंता कार्यालय पर सोमवार को आयोजित धरने में प्रांतीय नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि उच्चाधिकारी समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं हैं। अवर अभियंता से लेकर संविदा कर्मचारी तक परेशान हैं, उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, आकाश श्रीवास्तव, पंकज राठौर, रामाजी, चंदन प्रजापति, आमोद कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, आदित्य तिवारी, अमित कुमार गौड़, महताब अली, जितेंद्र पाल दुबे, साजिद अली खान, तामेश्वर सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
सभासद से अभद्रता, धमकी का आरोप
Gonda News कर्नलगंज में भाजपा सभासद सचिन गुप्ता से सफाई नायक ने अभद्रता करते हुए एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। मामला सफाई व्यवस्था की शिकायत के बाद सामने आया। सभासद ने नगर पुलिस चौकी में तहरीर दी है। चौकी प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
ई-रिक्शा से कूदने वाली घायल युवती मेडिकल कॉलेज से लापता
Gonda News जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभागपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास चलते ई-रिक्शा से कूदने पर एक युवती घायल हो गई। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां से वह लापता हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी और अपना पता भी स्पष्ट नहीं बता सकी। ई-रिक्शा चालक के अनुसार युवती खुद कूद गई थी।
लाखों के गहनों पर चोरों का हाथ साफ
Gonda News देहात कोतवाली के वीरपुर विसेन गांव में चोरी की वारदात ने लोगों को चौंका दिया है। पीड़िता प्रतिमा उर्फ माया ने बताया कि 24 मई की भोर में छत के रास्ते चोर घर में घुस आए। डर से वह बेहोश हो गईं और चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुकई भारती प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
Gonda News जनता समाजवादी पार्टी ने संगठन में बदलाव करते हुए सुकई भारती को प्रदेश अध्यक्ष और अनवर शादाब को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी अध्यक्ष विवेक राज हेला ने ये मनोनयन किए। युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष मोहम्मद फरहान खान को बनाया गया है। मोहम्मद नसीम, संतोष मौर्य, मोहम्मद दानिश सहित कई कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों को बधाई दी है।
चोरों ने प्रधानाध्यापक को पीटा
Gonda News देहात कोतवाली के खरगू चांदपुर द्वितीय विद्यालय में चोरी की सूचना पर पहुंचे प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद तिवारी की पिटाई कर दी गई। आरोप है कि रात में चोरों की आहट पर गांव की महिला ने प्रधानाध्यापक को फोन कर जानकारी दी। वहां मौके पर पहुंचे तो चोर बाइक और मोबाइल फोन छोड़कर भाग गए। मगर कुछ देर बाद बदमाशों ने धावा बोल दिया और प्रधानाध्यापक की पिटाई करके मोबाइल व बाइक लेकर भाग गए। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर छानबीन की गई है।
सड़क हादसे में जख्मी लखनऊ रेफर
Gonda News परसपुर थाना क्षेत्र के तरबगंज को जाने वाली हाईवे पर पंद्रह मई की शाम चरहुंआ मोड़ पर बुलेट की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए थाना मोतीगंज के ग्राम महेवा गोपाल के हरि नरायन सिंह को सीएचसी से गोंडा इसके बाद लखनऊ रेफर किया गया है। जहां इलाज चल रहा है। मामले में हरि नरायन की ओर से थाने में बुलेट नम्बर सहित चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया है कि वह अपने गांव से बाईक से परसपुर बाजार जा रहे थे। परसपुर के पूर्व चरहुंआ मोड़ पहुंचने पर बुलेट चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
रिश्ता तोड़ने से नाराज दबंगों ने युवती को पीटा
Gonda News उमरी बेगमगंज थाने में नानक राज यादव ने अपनी बेटी रेनू के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शादी का रिश्ता तोड़ने की बात को लेकर आरोपियों ने लाठी, मुक्का और थप्पड़ों से बेटी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर ले जाया गया। आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर विन्ध्या यादव, बब्बन यादव, भीम यादव, मनजीत यादव और काली यादव निवासीगण ऐली परसौली पूरे दौलत पुरवा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है।
ससुरालियों पर दर्ज कराया केस
Gonda News वजीरगंज थाने में बिरहमतपुर जमलापुर निवासी खुशबू ने बताया कि ससुराल वालों ने उन्हें पीटकर डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ घर से निकाल दिया। प्रकरण में पति विश्वनाथ सोनी, कैलाशा देवी, चचिया सास श्यामा व जेठ चंद्रप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर कोतवाली के इमरती विसेन निवासी सरिता की तहरीर पर भी पति रोहित सिंह, सास मंजू, ससुर महिपाल, ननद चांदनी, अंतिमा, देवर सूरज, रघुपाल और आलोक सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

व्यापारियों ने मनाया प्रेरणा दिवस
Gonda News अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल जी के शहीदी दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है। उक्त कार्यक्रम हेतु नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष के प्रतिष्ठान द हरमैन राजा रघुरन मार्केट पर प्रदेश मंत्री जगदीश रायतानी, जिला प्रभारी हामिद अली रायनी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश आर्य, जिला महामंत्री शिवकुमार सोनी, नगर प्रभारी अतीक अहमद मीनाई, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतीक हरमन, नगर युवा अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल, नगर युवा महामंत्री वरदान मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र सैनी, रंजीत सिंह, धनंजय त्रिपाठी, मंसूर अहमद शमसी आदि उपस्थित रहे।
महिला ने पति पर लिखाया मुकदमा
Gonda News धानेपुर थाना क्षेत्र की महिला ने अपने ही पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनिया बनकट के मजरा तिवारी पुरवा की रहने वाली महिला साधना के मुताबिक उसका मायका मोतीगंज थाना क्षेत्र के चौरी हरसौ पट्टी गांव में है। आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद को लेकर रात करीब ग्यारह बजे उसके पति देवतादीन तिवारी अपशब्द कहते हुए मूका थप्पड़ लाठी डंडा से मारने लगे। हल्ला मचाने पर घर के अन्य सदस्य जब दौड़ कर आये तब उसकी जान बची। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति देवतादीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढें: प्राइमरी स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट का अभूतपूर्व फैसला
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।