Kanpur News : सिंचाई विभाग का अवैध कब्जेदारों पर चला बुलडोजर, अस्पतालों को बख्शा

– अस्पतालों को समय दिये जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने जतायी नाराजगी

कानपुर (हि.स.)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को सिंचाई विभाग का अवैध कब्जेदारों पर बुलडोजर चला। नहर पट्टी में झुग्गी झोपड़ी वालों को बिना समय दिये उनका कब्जा हटा दिया, वहीं अस्पतालों को यह कहकर बख्श दिया गया कि गुरुवार को कब्जा खुद हटा लें। इस पर जिन लोगों का कब्जा हटाया गया उनमें नाराजगी हो गयी और विरोध भी दर्ज कराया। उन लोगों का कहना था जब अस्पतालों को समय दिया गया तो हमें क्यों नहीं, अगर समय मिल जाता तो अपना सामान तो हटा लेते। 
सिंचाई विभाग ने आज दूसरे दिन अपनी नहर पट्टी की जमीन खाली कराने  के लिए कल्याणपुर के आवास विकास पहुंचा, जहां से एसीएम वीएन सिंह और पुलिस महकमे की मौजूदगी में नगर निगम और सिंचाई विभाग के दस्ते ने अतिक्रमण ध्वस्त करना चालू कर दिया। इसी बीच अवैध कब्जों को भी हटाया गया। वहीं पक्के मकानों और अस्पतालों को छोड़ दिया। उनको शाम तक का वक्त दिया गया है  ताकि वह अपने कब्जे को हटा लें।क्षेत्रीय लोगों ने जतायी नाराजगी
अतिक्रमण गिराने आई टीम ने अतिक्रमण गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने समय की मांग की। लेकिन मांग को न मानते हुए ध्वस्तीकरण का काम जारी रहा वही जब नारायण हॉस्पिटल और कृष्णा हॉस्पिटल जिन का कुछ आगे का हिस्सा नहर विभाग के हिस्से पर बना हुआ है को छोड़ दिया गया। जिसपर क्षेत्रीय लोग नाराज हुए। जिनको अपना सामान हटाने के लिए समय नही दिया वह नाराज लोग घटना स्थल पर हंगामा काटने लगे। हंगामा होने पर कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने लोगों को किसी तरह शांत कराया।सिंचाई विभाग ने अस्पतालों पर की मेहरबानी
नहर विभाग की जमीन पर अस्पतालों के बने हिस्से को हटाने के लिए समय दे दिया गया, लेकिन वहीं उन झोपड़ी और टट्टर वालों को समय नहीं दिया गया जो गरीब और असहाय हैं। इन झोपड़ी और टट्टर वालों का कहना है कि हमें समय क्यों नहीं दिया गया जो अपना सामान हटा लेते, जो अस्पताल वालों को दिया गया वो समय हमें दिया गया होता तो इन गरीब टट्टर वालों का नुकसान न होता।

error: Content is protected !!