योग शिविर में दिखा अनुशासन का अद्भुत उत्साह, प्रधानमंत्री का संदेश बना प्रेरणा स्रोत
पुलिस बल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दोहराया ‘नियमित योग, निरोग जीवन’ का संकल्प!
संवाददाता
गोंडा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में अनुशासन और ऊर्जा का भव्य संगम देखने को मिला, जहां देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती का प्रदर्शन था, बल्कि यह इस बात का स्पष्ट संकेत भी था कि पुलिस बल अब मानसिक और भावनात्मक संतुलन की ओर भी जागरूक हो चुका है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारी, विभिन्न शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी, प्रशिक्षु आरक्षीगण सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षकों के सटीक निर्देशन में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पद्मासन, वज्रासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, सूर्य नमस्कार, गोमुखासन, पश्चिमोत्तानासन, उष्ट्रासन, अर्ध हलासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि अनेक योगासनों का अभ्यास किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशाखापत्तनम से आयोजित योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी पुलिस लाइन परिसर में उपस्थित सभी कार्मिकों को दिखाया गया, जिसने सभी को गहरे स्तर पर प्रेरित किया। प्रधानमंत्री के अनुशासन, ऊर्जा और योग के प्रति समर्पण को देखकर उपस्थित जनों ने नियमित योग अपनाने का संकल्प दोहराया।
पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महज एक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की उस अमूल्य विरासत की पुनः स्थापना का पर्व है, जो न केवल शरीर बल्कि मन, आत्मा और व्यवहार को भी संतुलित करता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस बल जैसे उच्च दबाव वाले कार्यक्षेत्र में योग तनाव प्रबंधन और अनुशासन का सबसे बड़ा माध्यम है।
यह भी पढें : युवक को जिंदा जलाना पड़ा भारी, मिली उम्रकैद

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ तन और शांत मन से ही कोई भी अधिकारी जनता की सेवा में निष्ठा से कार्य कर सकता है। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला है, जो विचार, व्यवहार और दृष्टिकोण तीनों को परिष्कृत करता है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक सहित सभी शाखा प्रभारी, अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की इस वर्ष की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रही, जिसका सार है कि योग केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरणीय चेतना और सामाजिक सामंजस्य का भी संवाहक है। यह विचार वैश्विक मानवता और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना तथा उनकी सेवा क्षमता को बढ़ाना था। अंततः उपस्थित सभी जनों ने नियमित योग, निरोग जीवन का संकल्प दोहराया और देश सेवा के प्रति अपने दायित्व को दृढ़ किया।
यह भी पढें : मध्य एशिया में अभी दूर की कौड़ी है शांति की राह