Gonda News: कोरोना काल में मृत 98 कर्मचारियों के आश्रितों को मिला नियुक्ति पत्र

परिजनों को प्रभारी मंत्री ने दी 11 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि

विभिन्न देयकों के रूप में साढ़े आठ करोड़ रुपए का किया गया भुगतान

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग विकास विभाग के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रविवार को जिला पंचायत सभागार पंचायत कोरोना काल के दौरान कोविड-19 संक्रमण से दिवंगत 36 कर्मियों के परिजनों को 30-30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा विभिन्न देयक उनके वैधानिक वारिसानों को प्रदान किया। इस अवसर पर कोरोना काल में मृत कार्मिकों के 98 आश्रितों को मृतक आश्रित कोटे से अनुकम्पा के आधार पर मिलने वाली नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह व मेहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने बीते 11 जुलाई 2020 को मृत राजस्व विभाग के कर्मचारी स्व. विष्णु कुमार मिश्रा की पुत्री कु. पूजा मिश्रा को नियुक्ति के लिए स्वीकृत पत्र प्रदान किया।

नियुक्ति पत्र पाने वालों में लोक निर्माण विभाग के 08, बेसिक शिक्षा के 46, पंचायती राज विभाग के 11, ग्राम्य विकास विभाग के 06, माध्यमिक शिक्षा के 13, पशुपालन विभाग के 05, कृषि विभाग के 02, कार्यक्रम विभाग के 02, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 01, जल निगम के 02 तथा भूमि संरक्षण विभाग के 01 मृतक 98 परिजन शामिल हैं। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र, जनपद प्रभारी/एमएलसी अवनीश सिंह, विधायक कटरा बावन सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बमबम, पूर्व अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, डीएम मार्कण्डेय शाही, एसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, भाजपा नेता दीपक अग्रवाल, राजेश राय चन्दानी सहित अनेक अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : इस राज्य में बिना विपक्ष की होगी सरकार, सभी दलों ने मिलाया हाथ

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!