Gonda News:सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का सीडीओ ने किया उद्घाटन

सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

संवाददाता

गोण्डा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित होने वाली एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन टाउन हाल गाँधी पार्क में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित करके किया तथा समापन सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।
बताते चलें कि लुप्त प्राय हो रही लोक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम लाइट, कत्थक, भरत नाट्यम एवं एक्सटेम्पोर (इलोकेशन) को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार एक प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें नगर के सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय, सरजू प्रसाद कन्या पाठशाला, राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं विभिन्न विकास खण्डों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आयोजित लोकगीत (सामूहिक) में शेफाली एण्ड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत (एकल) में अक्षरा दूबे प्रथम, प्रिंशी शुक्ला द्वितीय, ऐश्वर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक्सटेमपोर में प्रिंसी, सृष्टि एवं मानसी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहीं। सामूहिक लोकनृत्य में मुजेहना से आई सुप्रिया यादव एण्ड ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। तबला में प्रदीप पाण्डेय, हारमोनियम लाइट में अंकित साँवरिया, बांसुरी वादन में राधारमण प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में माण्डवी तिवारी, शकील अहमद एवं उर्मिला पाण्डेय रहीं। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अब मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों से चयनित प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए तिथि का निर्धारण बाद में किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी बलबीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक प्रेमनाथ वर्मा, सुमित तिवारी, जितेन्द्र शुक्ला, पीआरडी स्वयं सेवक संदीप मिश्र, द्वारिका प्रसाद ओझा, शेष नरायन मिश्र, राम कुमार सिंह, लालता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!