Gonda News:निर्वाचन के दृष्टिगत 05 जोन व 12 सेक्टरों में विभाजित हुआ जिला

सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ माइक्रो आब्जवर्स की लगाई गई ड्यूटी

संवाददाता

गोण्डा। अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 के लिए जिले को 05 जोन तथा 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन 2020 में गोण्डा से 1524 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए के 12 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 08 बूथ ब्लाकों पर तथा 04 बूथ विद्यालयों में बनाए गए हैं। मतदान कार्य को पूर्णतः निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 15 माइक्रो आब्जर्बरों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ब्लाकों पर बनाए गए बूथों में 08 क्षेत्र पंचायत बभनजोत, 09 क्षेत्र पंचायत छपिया व मनकापुर, 10 क्षेत्र पंचायत मुजेहना, 11 क्षेत्र पंचायत इटियाथोक व नगर पंचायत खरगूपुर, 12 क्षेत्र पंचायत रुपईडीह, 13 क्षेत्र पंचायत पण्डरी कृपाल तथा गोण्डा नगर पालिका परिषद, 14 क्षेत्र पंचायत झंझरी व नगर पालिका परिषद गोण्डा, 15 नगर पंचायत कटरा बाजार, 16 नगर पालिका परिषद कर्नलगंज, क्षेत्र पंचायत हलधरमऊ व कर्नलगंज, 17 नगर पंचायत परसपुर तथा क्षेत्र पंचायत परसपुर, 18 क्षेत्र पंचायत बेलसर तथा तरबगंज, 19 नगर पालिका परिषद नवाबगंज तथा क्षेत्र पंचायत नवाबगंज तथा वजीरगंज को मतदान केन्द्र बनाया गया है।

error: Content is protected !!