Saturday, July 19, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागो-आश्रय स्थल में लापरवाही पर DM नेहा शर्मा सख्त

गो-आश्रय स्थल में लापरवाही पर DM नेहा शर्मा सख्त

प्रतिदिन अनिवार्य रूप से भेजें गो-आश्रय स्थल की निरीक्षण रिपोर्ट

संवाददाता

गोंडा। गो-आश्रय स्थल प्रबंधन में लगातार लापरवाही और अव्यवस्था पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा का कड़ा रुख सामने आया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में गो-आश्रय स्थल के निरीक्षण में पाई गई कमियों पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि गो-आश्रय स्थल में निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश की देखभाल में कोई कोताही नहीं चलेगी। निरीक्षण के दौरान चारे, पानी, शेड और साफ-सफाई जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं में गंभीर कमियां सामने आईं, जिन्हें तत्काल दुरुस्त करने का सख्त आदेश दिया गया है।

गो-आश्रय स्थल की हालत पर जताई कड़ी नाराजगी
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि हर गो-आश्रय स्थल पर प्रतिदिन गोवंश की गिनती, उनके स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण और चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि वे नियमित निरीक्षण करें और हर सप्ताह निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने यह भी कहा कि गो-आश्रय स्थल केवल प्रशासन का दायित्व नहीं बल्कि समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। ग्राम प्रधान, नगर पालिका अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि बेसहारा गोवंश की देखभाल बेहतर ढंग से हो सके।

सभी गो-आश्रय स्थलों में होंगे वृक्षारोपण और मरम्मत कार्य
बैठक में तय हुआ कि सभी गो-आश्रय स्थल पर हरिशंकरी और सहजन के वृक्ष लगाए जाएंगे। साथ ही निरीक्षण में पाई गई कमियों जैसे शेड की मरम्मत, भूसा गोदाम, पानी की टंकी, चारा नाद, अप्रोच रोड, खड़ंजा निर्माण, विद्युत कनेक्शन, जलभराव की समस्या, सोलर लाइट और सोलर पंप जैसी सुविधाओं को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि वे सभी गो-आश्रय स्थल का भौतिक सत्यापन कर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूर्ण करें और हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट उनके कार्यालय को भेजें।

यह भी पढें: Shami Wife Maintenance Case: हर माह देंगे इतनी भारी भरकम रकम!

बैठक में दिखी प्रशासन की गंभीरता
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके शर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गो-आश्रय स्थल के प्रबंधन में यह समीक्षा बैठक प्रशासन के सख्त रुख और पारदर्शिता की मिसाल बन गई है। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से यह साफ संकेत गया है कि गो-आश्रय स्थल में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी का यह कदम न केवल गोवंश संरक्षण के प्रति प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है बल्कि समाज को भी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है। गो-आश्रय स्थल को लेकर यह सख्त रवैया आने वाले समय में अन्य जिलों के लिए भी एक उदाहरण बनेगा।

यह भी पढें: Fake policeman का खौफनाक कारनामा! 10 महिलाओं से बनाए संबंध

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular