नहर की पटरी ठीक कराने के लिए खोदा गया था गड्ढा–तहसीलदार
बच्चों की डूबकर मौत ने छीन ली तीन घरों की खुशियां, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के परसपुर थाने में रविवार को दोपहर बाद तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने आज यहां यह जानकारी दी।
बच्चों की डूबकर मौत के पीछे लापरवाही बड़ा कारण
जान गंवाने वाले बच्चों में जिलेदार का 9 वर्षीय पुत्र निगम उर्फ राजा बाबू, दयाशंकर का 10 वर्षीय बेटा राजन और रामनरेश का 10 वर्षीय बेटा राम शामिल हैं। तीनों गहरे दोस्त थे और भीषण गर्मी में घर के पास बने पानी से भरे गड्ढे में नहाने चले गए थे। लेकिन गड्ढे की गहराई उनकी जान ले बैठी। यह हादसा उनके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ। बच्चों की डूबकर मौत को लेकर गांव में गहरी नाराजगी और दुख का माहौल है।
भाई ने तड़पते देखा, पर नहीं बचा सका
निगम के बड़े भाई आकाश ने घटना के बारे में बताया, मैं गाय को पानी पिलाने गया था। तीनों बच्चे नहर के पास नहा रहे थे। तभी मैंने देखा कि वे हाथ हिला रहे हैं, जैसे मदद मांग रहे हों। मैंने दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वे डूब चुके थे। आकाश ने जैसे-तैसे दौड़कर गांव में सूचना दी। दो अन्य ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था। बच्चों की डूबकर मौत की यह कहानी किसी भी संवेदनशील इंसान को विचलित कर सकती है।
यह भी पढें: UP News : 90 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, मची खलबली
माताओं का करुण विलाप
निगम की मां चंदन देवी ने कहा, मैं घर पर थी, मुझे नहीं पता था कि बेटा नहाने गया है। मेरा बड़ा बेटा दौड़कर आया और बताया कि निगम डूब गया है। निगम मेरा सबसे छोटा बेटा था। पति का निधन पहले ही हो चुका है। मैं टूट गई हूं। राजा की मां कंचन देवी ने बिलखते हुए कहा, बेटा खेलने गया था, मुझे कुछ नहीं पता था। गांव में शोर मचा तो दौड़कर गई। तब तक सब खत्म हो चुका था।

बच्चों की डूबकर मौत की घटना को टाला जा सकता था
स्थानीय लोगों के हवाले से कर्नलगंज की तहसीलदार ने बताया कि खेत के पास जो गड्ढा बना है, वह नहर विभाग द्वारा पटरी की मरम्मत के लिए खुदवाया गया था, लेकिन उसे ढंका नहीं गया। यही गड्ढा मौत का गड्ढा बन गया। किसी ने कभी यह सोचने की जहमत नहीं उठाई कि बच्चे उस ओर भी जा सकते हैं। बच्चों की डूबकर मौत की जिम्मेदारी आखिर किसकी है?
पुलिस ने कहा-डूबने से हुई मौत, जांच जारी
परसपुर थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन और आपदा विभाग को सूचना दे दी गई है। अब यह जांच का विषय है कि किसकी लापरवाही से यह बच्चों की डूबकर मौत हुई।
यह भी पढें: हैदराबाद अग्निकांड : 8 बच्चों समेत 17 की दर्दनाक मौत
बच्चों की डूबकर मौत की पुनरावृत्ति रोकी जाए
राजन के पिता दयाशंकर की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। राम के पिता मेहनत-मजदूरी और खेती कर परिवार चलाते हैं। तीनों परिवारों की स्थिति बेहद दयनीय है। गांव में अब हर गली से रोने की आवाजें आ रही हैं। बच्चों की डूबकर मौत ने न केवल तीन परिवारों, बल्कि पूरे गांव की आत्मा को झकझोर दिया है।
प्रशासन से मांगः असुरक्षित गड्ढों को भरें
गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर किनारे बने सभी गहरे गड्ढों को तत्काल भरा जाए। चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और नियमित निगरानी हो ताकि ऐसी बच्चों की डूबकर मौत की घटनाओं से बचा जा सके। वरना हर गर्मी में ऐसी त्रासदी दोहराई जाती रहेगी।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।