अयोध्या विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे गोंडा के 63 गांव
अयोध्या व बस्ती के 280 गांवों को भी अयोध्या मास्टर प्लान में शामिल करने का प्रस्ताव
संवाददाता
अयोध्या। अयोध्या मास्टर प्लान को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने फेज-दो में अयोध्या मास्टर प्लान का दायरा न सिर्फ बढ़ाया है, बल्कि इसमें गोंडा जिले के 63 गांव भी शामिल कर लिए गए हैं। इस बदलाव से योजना क्षेत्र 133 वर्ग किमी से बढ़कर 873 वर्ग किमी हो गया है, जो दर्शाता है कि अयोध्या को लेकर राज्य सरकार कितनी गंभीर है।
अयोध्या मास्टर प्लान
नया अयोध्या मास्टर प्लान-2031, अब अयोध्या के साथ-साथ पड़ोसी जिलों गोंडा और बस्ती को भी जोड़ता है। इसमें अयोध्या नगर निगम, नगर पंचायत भदरसा, नगर पालिका परिषद नवाबगंज (गोंडा), अयोध्या के 154, बस्ती के 126 और गोंडा के 63 गांवों को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर 343 गांव इस योजना का हिस्सा बन चुके हैं।
पहले की तुलना में मास्टर प्लान की नई सीमाएं
अमृत योजना के पहले फेज-एक में अयोध्या नगर निगम और आसपास के 65 गांवों को मिलाकर 133 वर्ग किलोमीटर के लिए जीआईएस आधारित प्लान तैयार हुआ था। अब अयोध्या मास्टर प्लान को 2031 तक के लिए नया स्वरूप मिला है, जिसमें क्षेत्रफल को छह गुना तक बढ़ाया गया है। इस विस्तार के तहत 14 लाख जनसंख्या का प्रक्षेपण किया गया है।

यह भी पढें: एएसपी तबादले में मचा भारी उलटफेर
वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या
नए मास्टर प्लान का लक्ष्य है अयोध्या को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करना। इसके लिए शहर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, होटल, रिसॉर्ट, सांस्कृतिक केंद्र और बेहतर कनेक्टिविटी की योजना शामिल है।
योजनाबद्ध विकास के लिए सटीक अनुमान
अयोध्या मास्टर प्लान के तहत जनसंख्या का प्रक्षेपण कार्य पूरा हो चुका है। योजना के अनुसार 2031 तक क्षेत्र में रहने वाली जनसंख्या करीब 14 लाख होगी। इसी के आधार पर आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सार्वजनिक और अर्ध सरकारी सुविधाओं के लिए भूमि उपयोग की परियोजना तय की गई है।

आम जनता से मांगे गए सुझाव
अयोध्या मास्टर प्लान-2031 को बोर्ड से अनुमोदन मिल चुका है। इसके बाद इसे सरकार की ओर से नियुक्त शासकीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति से भी अनुमोदन मिल जाने के बाद 24 मई तक आपत्तियां और सुझाव आम जनता व हितधारकों से मांगे जा रहे हैं। इसके लिए एडीए कार्यालय, नगर पंचायत भदरसा और नवाबगंज नगर पालिका (गोंडा) में प्रदर्शनी लगाई गई है।
अयोध्या मास्टर प्लान से जुड़ी अहम बातेंः
योजना में कुल 343 गांव शामिल, अयोध्याः 154, बस्तीः 126, गोंडाः 63
अनुमानित जनसंख्या 2031 तक 14 लाख
भू उपयोग का सर्वेक्षण कार्य पूरा
वैश्विक पर्यटन हब बनाने की दिशा में ठोस कदम

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।