Saturday, November 8, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मुकदमा

Gonda Capsule : पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मुकदमा

जानकी शरण द्विवेदी

Gonda News: गोंडा में दुकान कब्जे के विवाद में पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ निर्मल समेत छह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। मालवीय नगर निवासी मीरा श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति अंबरीश खरे पर हमला किया गया, जिसमें उन्हें रिपीटर गन और रॉड से मारा गया। उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। नगर कोतवाल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं, रूपेश श्रीवास्तव ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

दलित बालिका से छेड़छाड़ पर युवक को तीन साल की सजा
Gonda News: गोंडा में दलित बालिका से छेड़छाड़ के दोषी पिंटू को पॉक्सो कोर्ट ने तीन साल की सजा और छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र का है जहां 2018 में पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। जांच के बाद आरोप सही पाए गए। विशेष न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को फैसला सुनाया।

Gonda Capsule : पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मुकदमा

उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
Gonda News: कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में पिछली कार्यवृत्तियों की अनुपालन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

Gonda News: उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि आवेदनकर्ताओं की पात्रता की जांच और औपचारिकताओं को पूर्ण कर सभी आवेदनों को बैंकों व अन्य संबंधित अधिकारियों को समय से अग्रसारित किया जाए ताकि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। जिलाधिकारी ने सभी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढें: मातृत्व अवकाश पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला!

पैतृक संपत्ति के बंटवारे में महिला पर हमला; मुकदमा दर्ज
Gonda News: खरगूपुर थाना क्षेत्र में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला ग्राम पंचायत कंचनपुर शुक्ला का है। यहां की निवासी स्यामना देवी पत्नी राम सबूरे ने थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर गुड्डू तिवारी और उनकी मां अनारा देवी ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जब उसने विरोध किया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ हमला, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Gonda Capsule : पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मुकदमा
पुलिस हिरासत में विवेक कुमार

फर्जी सिम एक्टिवेशन मामले में जियो स्टाफ गिरफ्तार
Gonda News: गोंडा के धानेपुर कस्बे में जियो स्टोर पर काम करने वाले विवेक कुमार द्विवेदी को फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेशन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साइबर क्राइम टीम को जांच में दो फर्जी सिम कार्ड मिले। आरोपी ने बिना सत्यापन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम एक्टिवेट किए थे। एसपी गोंडा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बरात लौटी बिना दुल्हन, द्वारपूजा में हुआ विवाद
Gonda News: गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र में शिवगढ़ गांव में द्वारपूजा के समय बरातियों और घरातियों के बीच विवाद हो गया। कुछ बरातियों द्वारा महिलाओं से अभद्रता किए जाने पर विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस पहुंचने पर बरात लौट गई। वधू पक्ष ने पुलिस में शिकायत दी है, हालांकि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है।

यह भी पढें: फर्जी पुलिस बनकर 6 का अपहरण, कारण जानकर हो जाएंगे दंग!

Gonda Capsule : पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मुकदमा
गोंडा पहुंचने पर अभिनेता रजा मुराद का स्वागत करते सुशील तिवारी व अन्य

बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद पहुंचे Gonda, गांव में उमड़ी भीड़
Gonda News: तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के माधवपुर गांव स्थित गजाधर पुरवा में आयोजित तिलक समारोह में बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद के पहुंचने से माहौल उत्सव जैसा हो गया। वे गुड्डू ओझा के पुत्र विवेक ओझा के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

उनके आगमन की खबर पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी, जिससे गांव और आस-पास के क्षेत्रों में भारी उत्सुकता देखी गई। जैसे ही रजा मुराद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, वहां मौजूद लोगों की भीड़ उनसे मिलने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ी।

Gonda News: स्थानीय पुलिस ने कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर गोपनीय विभाग की निगरानी में यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुशील तिवारी ने बताया कि रजा मुराद की उपस्थिति से गांव में त्योहार जैसा वातावरण बन गया था। बच्चे, युवा, वृद्ध सभी अभिनेता की एक झलक पाने को आतुर दिखे।

रजा मुराद ने कहा, ‘मैं एक कलाकार हूं और समाज को कला से जोड़ने में विश्वास रखता हूं। जब मेरे छोटे भाई समान सुशील तिवारी ने मुझे आमंत्रित किया तो मैंने बिना देर किए आने का निर्णय लिया।’ उन्होंने सुशील तिवारी द्वारा बनाई गई जन-जागरूकता पर आधारित लघु फिल्मों की भी सराहना की और कहा कि उनका कार्य प्रेरणादायक है।

Gonda Capsule : पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मुकदमा

वकीलों ने सब रजिस्ट्रार के खिलाफ आंदोलन समाप्त किया
Gonda News: गोंडा में उपनिबंधक के खिलाफ चल रहे आंदोलन को वकीलों ने सहायक महानिरीक्षक निबंधन से सफल वार्ता के बाद समाप्त कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल थे। उन्हें बताया गया कि आरोपों की जांच की जाएगी। इसके बाद वकीलों ने कार्य बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा की।

Gonda Capsule : पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मुकदमा
पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बंधाती महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही

शिवदीन की हत्या के बाद बहन की शादी कराएगा महिला आयोग
Gonda News: गोंडा के उमरीबेगमगंज क्षेत्र में शिवदीन की हत्या के बाद उनकी बहन की शादी का खर्च राज्य महिला आयोग ने उठाने की घोषणा की है। आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और आगामी पांच जून को होने वाली शादी की जिम्मेदारी ली। इससे पहले समाजसेवियों और एसपी की पत्नी ने भी आर्थिक सहयोग किया था।

यह भी पढें: किशोरी की आत्महत्या : पुलिस पूछताछ के बाद खौफनाक कदम!

तीन साल बाद मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग को मिला डॉक्टर
Gonda News: गोंडा मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में तीन साल बाद डॉ. अजय गोस्वामी की नियमित तैनाती हुई है। उन्होंने शुक्रवार को परामर्शदाता के रूप में कार्यभार संभाला। इससे नेत्र रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी और अंधता निवारण अभियान को बल मिलेगा। शासन स्तर से हुई कार्रवाई का श्रेय अमर उजाला की खबर को भी दिया गया है।

Gonda Capsule : पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मुकदमा
एसएलबीएस कालेज में योग करते छात्र

Gonda News: छात्रों के लिए योग शिविर का आयोजन
श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित विद्यार्थियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया और योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने कहा कि योग ही निरोग रहने का सर्वोत्तम उपाय है। यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखता है।

Gonda News: योगाचार्य द्विवेदी ने छात्रों को योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान करते हुए इसके चमत्कारी प्रभावों पर प्रकाश डाला। शिविर के अंत में प्राचार्य ने सभी छात्रों को नियमित योग करने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार वर्मा, आशीष गुप्ता, संदीप वर्मा, प्रिया तिवारी, इषिता जायसवाल, वर्षा पाण्डेय, पलक सिंह, बबिता आनंद, सूरज मिश्रा, खुशी कौशल, आकांक्षा मौर्या, घनश्याम, राधिका, दिवाकर सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं पर सख्ती की तैयारी
Gonda News: गोंडा में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस और विभागीय भ्रष्टाचार को लेकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और सीएमओ की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी। निजी नर्सिंगहोमों की जांच होगी और यदि कॉलेज का कोई डॉक्टर संलिप्त मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों द्वारा शपथपत्र देने के बावजूद प्रैक्टिस जारी रहने पर सख्त रवैया अपनाया गया है।

गैर इरादतन हत्या में दोषी को 10 साल की सजा
Gonda News: गोंडा की अदालत ने गैर इरादतन हत्या के दोषी उमेश चंद्र तिवारी को 10 वर्ष के कारावास और 55 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। 2020 में कोटिया गांव में पप्पू तिवारी के भतीजे शिवानंद पर लाठी-डंडों से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। कोर्ट ने गवाहों और सबूतों के आधार पर दोष सिद्ध कर सजा सुनाई।

Vacancy
Vacancy

यह भी पढें: आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराया

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular