डाक्टरों ने वेलकारटी तकनीक से मात्र 9 दिन में खत्म किया ब्लड कैंसर
Cancer Treatment की यह तकनीक तेज असरकारक और 90 प्रतिशत सस्ती
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। Cancer Treatment ने एक ऐसा चमत्कारी मोड़ ले लिया है, जिसकी गूंज न केवल देशभर में, बल्कि वैश्विक चिकित्सा समुदाय में भी सुनाई दे रही है। तमिलनाडु के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के संयुक्त प्रयास से रक्त कैंसर के इलाज में वेलकारटी (VELCART) नामक कार-टी सेल्स आधारित तकनीक ने केवल 9 दिन में ब्लड कैंसर खत्म करने का दावा किया है।
यह दावा भारतीय चिकित्सा क्षेत्र के लिए केवल एक मेडिकल रिपोर्ट नहीं, बल्कि एक गेमचेंजर बन गया है। यह तकनीक न केवल तेज़ है, बल्कि 90% तक सस्ती भी है। अब तक जहां CAR-T सेल थेरेपी विदेशों में 3 से 4 करोड़ रुपये में होती थी, वहीं वेलकारटी मॉडल ने इसे भारत में ही बेहद कम लागत में उपलब्ध करा दिया है।
वेलकारटी से मिली अनसुनी सफलता
Cancer Treatment In India का यह नया अध्याय वेलकारटी नामक तकनीक से शुरू हुआ, जिसमें पहली बार CAR-T सेल्स को अस्पताल के अंदर ही तैयार कर मरीजों को दिया गया। आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार, इस क्लिनिकल ट्रायल में Acute Lymphoblastic Leukemia (ALL) और Large B-cell Lymphoma (LBCL) जैसे रक्त कैंसर से पीड़ित मरीजों पर परीक्षण किया गया।
इस तकनीक के परिणाम इतने आशाजनक रहे कि 80% मरीज 15 महीने बाद तक पूरी तरह कैंसर मुक्त पाए गए। ALL से ग्रसित सभी मरीज ठीक हो गए, जबकि LBCL से पीड़ित 50% रोगियों में भी पूरी तरह से सुधार दर्ज किया गया। Cancer Treatment की इस तकनीक ने लंबे समय तक निगरानी में भी अपनी उपयोगिता साबित की है।

यह भी पढें: ‘डॉक्टर डेथ’ : 100 से अधिक हत्याओं का आरोपी गिरफ्तार
कार-टी थेरेपी बनी भारत में ‘पॉवरफुल टूल’
CAR-T सेल थेरेपी, जिसमें मरीज के अपने टी-सेल्स को जेनेटिकली मॉडिफाई कर कैंसर से लड़ने के लिए तैयार किया जाता है, अब भारत में उपलब्ध है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब भारत में CAR-T तकनीक का परीक्षण हुआ हो। इससे पहले मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल और इम्यूनो एक्ट ने वर्ष 2023 में इसकी शुरुआत की थी।
मगर Cancer Treatment के इस संस्करण में खास बात यह रही कि अस्पताल के अंदर ही सेल्स को संशोधित कर नौ दिनों में मरीजों को थेरेपी दी गई, जो वैश्विक स्तर पर लगभग 40 दिनों में होती है। इससे यह साबित हो गया कि भारत न केवल चिकित्सा तकनीक में आत्मनिर्भर हो रहा है, बल्कि दुनिया को दिशा भी दे रहा है।
तेज़, सस्ता और असरदार – यही है भारत का मॉडल
Cancer Treatment अब केवल उपचार का मामला नहीं रहा, यह आर्थिक और सामाजिक बदलाव की ओर बढ़ा हुआ कदम है। जहां विदेशों में CAR-T थेरेपी की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये तक जाती है, वहीं भारत की वेलकारटी तकनीक ने 90% तक लागत घटाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। ईसीएमआर के अनुसार, भारत में हर साल 50,000 से अधिक ल्यूकेमिया के नए मामले दर्ज होते हैं। ऐसे में यह तकनीक लाखों मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण है। जिन मरीजों के पास इलाज का खर्च नहीं होता, उनके लिए यह एक लाइफ-सेविंग इनोवेशन साबित हो सकता है।
कुछ हल्के साइड इफेक्ट्स, पर न्यूरो टॉक्सिसिटी नहीं
हालांकि Cancer Treatment के इस सफल ट्रायल में कुछ हल्के दुष्प्रभाव भी देखे गए, मगर विशेषज्ञों के अनुसार इनमें कोई गंभीर न्यूरो टॉक्सिसिटी नहीं पाई गई। मरीजों में मामूली बुखार या शरीर में दर्द जैसे लक्षण देखे गए जो सामान्य थे और नियंत्रित किए जा सके।

यह भी पढें: पहलगाम हमला : 20-20 लाख के इनामी आतंकियों का सुराग नहीं
भारत ने दुनिया को दिखाई नई राह
वेलकारटी तकनीक के माध्यम से भारत ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि स्वदेशी तकनीक के ज़रिए किस तरह चिकित्सा के क्षेत्र में ग्लोबल स्टैंडर्ड को मात दी जा सकती है। Cancer Treatment अब वैश्विक स्तर पर एक उदाहरण बन चुका है। मोलिक्यूलर थेरेपी ऑन्कोलॉजी जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन को चिकित्सा विशेषज्ञों ने अभूतपूर्व बताया है। यह तकनीक भारत में कैंसर इलाज की दिशा बदलने की ताकत रखती है।
आशा की नई किरण
Cancer Treatment के इस नए अध्याय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत न केवल बायोमेडिकल क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है, बल्कि नई तकनीकों में विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। वेलकारटी जैसी तकनीकें भविष्य में कैंसर जैसी घातक बीमारियों का इलाज आम लोगों की पहुंच में ला सकती हैं। अब जबकि भारत में CAR-T तकनीक उपलब्ध है, आने वाले समय में यह इलाज और अधिक सुलभ और सस्ता होगा। Cancer Treatment अब केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुका है जिसे भारतीय डॉक्टरों ने मात्र 9 दिन में एक पावरफुल सफलता में बदल दिया।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।