Friday, June 13, 2025
Homeराज्यसबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए ढ़ाई करोड़

सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए ढ़ाई करोड़

महंत को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने किया सबसे बड़ा फ्रॉड

नासिक पुलिस बनकर डराया, 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर ट्रांसफर कराई रकम

राज्य डेस्क

ग्वालियर (मध्य प्रदेश)। राज्य में डिजिटल अरेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है, जिसने न केवल आम लोगों को, बल्कि धार्मिक संस्थानों और संतों तक को निशाना बनाए जाने की खतरनाक हकीकत उजागर कर दी है। इस डिजिटल अरेस्ट केस का शिकार रामकृष्ण आश्रम के महंत सुप्रदिप्तानंद हुए, जिन्हें 26 दिनों तक मानसिक रूप से बंधक बनाकर 2.52 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम ठगों ने अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली।

डिजिटल अरेस्ट की ऐसे हुई शुरुआत
डिजिटल अरेस्ट का खौफनाक खेल 17 मार्च को महंत सुप्रदिप्तानंद को आई एक फोन कॉल से शुरू हुआ। कॉल करने वाला खुद को नासिक पुलिस का इंस्पेक्टर बता रहा था। उसने आरोप लगाया कि महंत का नाम 20 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है और यह लेन-देन नरेश गोयल नामक आरोपी के साथ हुआ है। इसके बाद एक वीडियो कॉल हुआ, जिसमें नासिक पुलिस का बोर्ड और वर्दी में व्यक्ति दिखा, जिससे महंत को भ्रम हो गया कि वे सच में पुलिस से बात कर रहे हैं।

यह भी पढें: वक्फ कानून पर स्थगनादेश देने वाला था सुप्रीम कोर्ट!

महंत जी किए गए साइकोलॉजिकल कंट्रोल
साइबर ठगों ने महंत को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने किसी भी परिचित, पारिवारिक सदस्य या मित्र से संपर्क किया, तो पुलिस उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लेगी। इस मानसिक दबाव के चलते महंत पूर्णतः डिजिटल अरेस्ट की स्थिति में आ गए। ठग हर घंटे लोकेशन पूछते, वीडियो कॉल करते और आदेश देते कि किस खाते में कितना पैसा ट्रांसफर करना है।

करोड़ों की ठगी : जांच के नाम पर दिलासा
धोखाधड़ी की रणनीति बेहद सधे हुए तरीके से बनाई गई थी। ठगों ने दावा किया कि यह सिर्फ जांच प्रक्रिया का हिस्सा है, और 14 अप्रैल तक पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। भरोसे में आकर महंत ने दो करोड़ 52 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब 15 अप्रैल को कोई पैसा नहीं लौटा, और फोन नंबर बंद मिले, तब जाकर उन्हें धोखे का अहसास हुआ और वह पुलिस के पास पहुंचे।

Digital Arrest 1
डिजिटल अरेस्ट जैसी फर्जी बातों से सावधान रहने की अपील करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

साइबर सेल में हुई शिकायत
महंत सुप्रदिप्तानंद ने साइबर सेल में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कॉल रिकॉर्ड्स, बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स, वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट, और अन्य तकनीकी साक्ष्य दिए हैं। ग्वालियर पुलिस इस डिजिटल अरेस्ट मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है। मामले में अंतरराज्यीय ठग गिरोह होने की संभावना भी जताई जा रही है। यह मामला दर्शाता है कि डिजिटल अरेस्ट का जाल अब सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रहा। धार्मिक और सामाजिक प्रतिष्ठा रखने वाले लोग भी इसके शिकार बन सकते हैं।

यह भी पढें: बृजलाल का ममता सरकार पर बड़ा हमला

साइबर एक्सपर्ट की सलाह
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अमिताभ वर्मा का कहना है कि डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं साइकोलॉजिकल ट्रैपिंग पर आधारित होती हैं, जिसमें ठग सामने वाले को डर और भ्रम के ज़रिए अपने नियंत्रण में लेते हैं। इस तरह की ठगी में ठग खुद को किसी सरकारी संस्था का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर नकली बैकग्राउंड और यूनिफॉर्म के ज़रिए वैधता का भ्रम पैदा करते हैं। आमतौर पर ये कॉल इंटरनेट के वॉयस ओवर प्रोटोकॉल माध्यम से होते हैं, जिससे नंबर ट्रेस करना मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि कभी भी किसी अजनबी कॉलर की बातों में आकर धनराशि ट्रांसफर न करें, और न ही कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा करें।

ऐसे बचें डिजिटल अरेस्ट जैसी साइबर ठगी से
उन्होंने आगे कहा कि यदि आपको कोई कॉल आता है जिसमें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाती है, तो घबराएं नहीं। पुलिस या किसी भी सरकारी एजेंसी की जांच कभी व्हाट्सएप कॉल या डिजिटल माध्यम से इस तरह नहीं होती। सबसे पहले कॉल को डिस्कनेक्ट करें और उसके बाद नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। ऐसे मामलों में समय ही सबसे बड़ा हथियार होता है। डिजिटल अरेस्ट की स्थिति में व्यक्ति को तुरन्त परिवार या मित्रों को सूचित करना चाहिए, ताकि मानसिक दबाव न बढ़े और सामूहिक रूप से सही निर्णय लिया जा सके।

Cyber Crime

यह भी पढें: समलैंगिक को प्रेमानंद महाराज का चौंकाने वाला जवाब

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular