एसएलबीएस कालेज में आयोजित की गई आतंकग्रस्त विश्व और साहित्य विषय पर संगोष्ठी
संवाददाता
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में रविवार को ’पूर्वापर’ के 17वें अधिवेशन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ’आतंकग्रस्त विश्व और साहित्य’ विषयक संगोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्यपाल सिंह ने कहा कि आतंकवाद से त्रस्त विश्व को राष्ट्रवादियों के दृढ़ संकल्प और साहित्यकारों के शाश्वत विचार ही मुक्ति दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि साहित्य हर संकट में समाज और व्यक्ति का मार्गदर्शन करता है।
साहित्यः संकट में समाज का पथप्रदर्शक
आतंकग्रस्त विश्व विषयक संगोष्ठी में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ’शून्यम’ ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि पहलगाम में नागरिकों की हत्या करने वाले पाक समर्थित आतंकवादियों और उनके पोषक राष्ट्र को जड़ से नष्ट करने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद और युद्धोन्माद जैसे संकटों के समाधान में साहित्य की भूमिका महत्वपूर्ण है।
यह भी पढें: रामभक्त अब्दुल कलाम ने पाक को दी शर्मनाक शिकस्त!
साहित्यकारों ने साझा किए विचार
आतंकग्रस्त विश्व विषयक संगोष्ठी में रीवा से आए विवेक द्विवेदी, ओम प्रकाश मिश्र, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीनिवास राव, भालचंद्र प्रजापति, उमानाथ त्रिपाठी, गणेश प्रसाद तिवारी ’नैश’, देवनाथ द्विवेदी, सत्यजीत पांडेय, एसपी मिश्र और महाराज दीन पाण्डेय ने आतंकग्रस्त विश्व में साहित्य की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज को जागरूक करने और उसे सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है।

पुस्तक लोकार्पण और साहित्यकार सम्मान
आतंकग्रस्त विश्व विषयक कार्यक्रम में कई पुस्तकों का लोकार्पण किया गया, जिनमें किरन सिंह की ’अव्यक्त संवेदनाएँ’, माधव राज सिंह की ’प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक – रानी तुलसीपुर और राजा गोण्डा’, डॉ. सूर्यपाल सिंह ग्रंथावली भाग छह और ’कोइयाँ के फूल’, गणेश प्रसाद तिवारी की ’नैश के दोहे’, अजय अजर की ’रुका कोई नहीं’, महेश की ’हरसिंगार की छाँव में’, डॉ. लोहंस कल्याणी की ’अहसास-ए-सफ़र’ ग़ज़ल संग्रह, केरल के साहित्यकार आर. सुरेंद्रन की ’भारतीय साहित्य – संवाद सिलसिला’, एम. एन. खान की माटी की महक’ और अजय सिंह की ’सभ्यता की कहानी’ शामिल हैं।
आतंकग्रस्त विश्व विषयक कार्यक्रम में डॉ. विवेक द्विवेदी, प्रो. रणजीत सिंह, डॉ. सत्यजीत पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्र, विजय रंजन और श्याम जी मिश्र को सम्मानपत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढें: पाकिस्तान समर्थन में नहीं उतरे विश्व के अधिकांश देश!
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
आतंकग्रस्त विश्व विषयक कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार, साहित्य भूषण शिवाकांत मिश्र ’विद्रोही’, अतुल कुमार सिंह, घनश्याम अवस्थी, राजेश ओझा, किरन सिंह, माधवराज सिंह, मो. नजीर खां, जानकी शरण द्विवेदी, त्रिलोकी नाथ मौर्य, याकूब सिद्दीकी ’अज्म’, डॉ. श्रीनारायण तिवारी, हरि राम शुक्ल प्रजागर, उमानाथ त्रिपाठी, डॉ. उमा सिंह, विष्णु शंकर तिवारी, सन्त राम सिंह ’सन्त’, वीरेन्द्र विक्रम तिवारी ’बेतुक’, अभिषेक दूबे, विनय शुक्ल ’अक्षत’, प्रदीप मिश्र, अभिलाषा अवस्थी, अभिकृति अवस्थी, अरविंद पाण्डेय और आर. जे. शुक्ल यदुराय उपस्थित रहे।
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: प्रयागराज कमिश्नर समेत 11 IPS अधिकारियों का तबादला
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।