श्रद्धा मर्डर केस पर आपत्तिजनक बयान देने वाला आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर (हि.स.)। दो दिन पहले दिल्ली से वायरल हुए एक वीडियो में चर्चित श्रद्धा हत्याकांड को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाला युवक राशिद की पहचान विकास के रूप में हुई। बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

दिल्ली में सोशल मीडिया पर दिए गए एक इंटरव्यू में अपना नाम राशिद बता कर श्रद्धा के मर्डर मामले में आपत्तिजनक बयान को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें इंटरव्यू देने वाला युवक अपना नाम राशिद बताकर खुद को बुलंदशहर का रहने वाला बता रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर बुलंदशहर पुलिस की तीन टीमें युवक की तलाश में जुट गई थी। सिकंदराबाद पुलिस ने गुरुवार की देर रात आपत्तिजनक बयान देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब इस युवक से पूछताछ की तो वह राशिद नहीं बल्कि विकास नाम का युवक निकला।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास पहले से ही अपराधिक प्रवृत्ति का है और इसके खिलाफ बुलंदशहर और जनपद गौतमबुद्ध नगर में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सचिन शर्मा

error: Content is protected !!