लखनऊ एयरपोर्ट पर 08 नए एप्रन बनाने का कार्य शुरू,रात्रि 10:30 से सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेगा रनवे

लखनऊ(हि.स.)। राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार से 08 नए ‘एप्रन’ बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसलिए अब अगले साल 31 मार्च तक रात्रि 10:30 से सुबह 5:30 बजे तक एयरपोर्ट का रनवे बंद रहेगा। इस बारे में लखनऊ एयरपोर्ट की ओर से नोटिस टू एयर मैन (नोटम) जारी कर दिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, लखनऊ एयरपोर्ट पर आठ नए एप्रन बनाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है। इसलिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रनवे अगले साल 31 मार्च तक रात्रि 10:30 से सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेगा। इस बीच कोई विमान उड़ान नहीं भर सकेगा और न ही उतर सकेगा। रनवे की मरम्मत और विस्तार कार्य को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुबह आने-जाने जाने वाले करीब 11 विमानों के समय में बदलाव कर दिया है। इसमें पुणे, शारजहां और दुबई आदि के विमान शामिल हैं। 
दरअसल लखनऊ एयरपोर्ट पर अभी 14 एप्रन है। 08 नए एप्रन बन जाने के बाद यहां पर 22 एप्रन हो जाएंगे। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा। एक तो रात में रुकने वाले विमानों को जगह मिलेगी। इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट से अधिक उड़ानों का संचालन भी हो सकेगा। फिलहाल लखनऊ एयरपोर्ट से अब तक एक दिन में करीब 125 विमानों का संचालन हो चुका है।

error: Content is protected !!