Gonda : आचार संहिता उल्लंघन की FIR दर्ज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में सोमवार रात आदर्श चुनाव आचार संहिता का एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला स्तरीय मीडिया सार्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के प्रभारी व उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर द्वारा थाना कोतवाली नगर में सोशल मीडिया पर दो आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर यह कार्रवाई की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज रात यह जानकारी देते हुए बताया कि एमसीएमसी ने सोशल मीडिया के पर्यवेक्षण के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘फेसबुक’ पर यूपी टाइम्स नाम से बनाए गए पेज पर रविवार की शाम एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट को चिन्हित किया था। प्रश्नगत वीडियो में अपने आप को ‘फरहान आकिब खान’ बताने वाला एक युवक आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद एक अति संवेदनशील मुद्दे पर आम जनमानस को शासन प्रशासन के खिलाफ उकसाने की कार्रवाई कर रहा था। इसी प्रकार ‘मो. सलीम शेख’ नाम से बनाए गए फेसबुक अकाउंट पर एक युवक ने दो दिन पूर्व एक पोस्ट में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से आगामी लोकसभा के चुनाव में जाति, धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर वोट देने की अपील की गई है। डीएम ने कहा कि इन दोनों मामलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता था। इसलिए थाना कोतवाली नगर में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 505(2) तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत अभियोग दर्ज कराया गया है। प्रशासन का कहना है कि हम स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : मुसलमानों से मिलना गुनाह नहीं-बृजभूषण

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!