यूपी बोर्ड के मेरिट में छाए गोंडा के 14 बच्चे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज द्वारा शनिवार को घोषित हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट के नतीजों में जिले के 14 परीक्षार्थियों ने प्रदेश के शीर्ष दस में अपना स्थान बनाया है। इनमें हाईस्कूल के तीन तथा इंटर मीडिएट के 11 परीक्षार्थी शामिल हैं। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा के लिए 51460 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 47872 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। आज घोषित नतीजों के अनुसार, जिले में कुल 43237 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल शामिल परीक्षार्थियों का 90.32 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में पढ़ने वाली प्रज्ञा श्रीवास्तव ने प्रदेश की सूची में छठां, राम लखन शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेज बखरौली छपिया के प्रिंस कुमार ने नवां तथा डी.बी.एम. गर्ल्स इंटर कॉलेज कर्नलगंज की इश्मीत कौर ने प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। प्रज्ञा श्रीवास्तव के पिता अविनाश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में वह बलरामपुर जिले के कंट्रोल रूम में तैनात हैं। प्रज्ञा की माता प्रतिभा श्रीवास्तव एक निजी विद्यालय में शिक्षक थीं किन्तु बिटिया की पढ़ाई के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। प्रज्ञा बड़ी होकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।
डीआइओएस ने बताया कि इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत कुल 41138 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 40647 बच्चों ने परीक्षा दी 35466 उत्तीर्ण हुए। इंटर मीडिएट परिणाम 87.25 फ़ीसद रहा। उन्होंने बताया कि जिले के 11 परीक्षार्थियों ने प्रदेश के शीर्ष दस में अपना स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है। राज्य में स्थान सुरक्षित करने वाले परीक्षार्थियों में इंटर मीडिएट की परीक्षा में सरदार पटेल इंटर कॉलेज बिनोहनी अर्जुनपुर की सना खातून, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक के शिवकांत दुबे व इंद्र कुमारी स्मारक इंटर कॉलेज राम तीरथ नगर इटियाथोक की बुशरा जेबी ने संयुक्त रूप से सातवां, श्री गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज खरगूपुर की स्मृति शुक्ला, श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज कर्नलगंज की अनुकृति श्रीवास्तव व पदुम नाथ शुक्ला इंटर कॉलेज दुल्हापुर बनकट की शशि वर्मा ने संयुक्त रूप से आठवां, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक के शिव दर्शन तिवारी ने नवां तथा कन्हैया लाल इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज कर्नलगंज के अजीत कुमार, मॉडर्न सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज गोंडा के मानस पांडेय, पंडित अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी इंटर कॉलेज पिरवरतारा के प्रमोद मौर्या व गयादीन एकेडमी सकदरपुर बभनान की सुमन यादव ने संयुक्त रूप से प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि ने प्रदेश की सूची में अपना स्थान सुरक्षित करने वाले सभी मेधावियों व अन्य उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी है तथा असफल परीक्षार्थियों को सांत्वना देते हुए अगली बार अधिक मनोयोग के साथ मेहनत करके परीक्षा में शामिल होने का सुझाव दिया है।

हाई स्कूल में गोंडा जिले के टॉप-5 परीक्षार्थी

सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर में पढ़ने वाली प्रज्ञा श्रीवास्तव ने जिले में प्रथम स्थान,राम लखन शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेज बखरौली छपिया में पढ़ने वाले प्रिंस कुमार ने जिले जिले में दूसरा स्थान, बीडीएमएचएस गर्ल्स इंटर कॉलेज करनैलगंज में पढ़ने वाली स्मिथ कौर ने तीसरा स्थान,बी.एम.जे.बी कॉलेज परसपुर में पढ़ने वाली संजना मौर्य ने जिले में चौथा स्थान,बीडीएमएचएस गर्ल्स इंटर कॉलेज करनैलगंज में पढ़ने वाली जानवी कौशल ने जिले में पांचवा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक में पढ़ने वाले अभिषेक तिवारी ने जिले में पांचवा स्थान, राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परसपुर में पढ़ने वाले कृष्ण ने जिले में पांचवा स्थान, आर.ए. यादव स्मारक इंटर कॉलेज बगदार ग्रंथ की पढ़ने वाली होली मौर्य ने जिले में पांचवा स्थान, इसी विद्यालय की पढ़ने वाली शिवांगी मौर्य ने जिले में पांचवा स्थान पाया है।

इंटरमीडिएट में गोंडा जिले के टॉप-5 परीक्षार्थी

सरदार पटेल इंटर कॉलेज बिनहानी अर्जुनपुर की रहने वाली सन खातून ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान, चलो सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक के पढ़ने वाले शिवाकांत दुबे ने जिले में प्रथम स्थान,इंद्र कुमारी स्मारक इंटर कॉलेज राम तीरथ नगर इटियाथोक की पढ़ने वाली बुशरा जबी ने जिले में प्रथम स्थान,एस.जी.ए. वी इंटर कॉलेज खरगूपुर की पढ़ने वाली स्मृति शुक्ला ने जिले में दूसरा स्थान, श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज करनैलगंज की पढ़ने वाली अनुकृति श्रीवास्तव ने जिले में दूसरा स्थान, पदम नाथ शुक्ला इंटर कॉलेज दुल्हापुर बनकट गोंडा में पढ़ने वाली शशि वर्मा ने जिले में दूसरा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चुटिया थोक में पढ़ने वाले शिव दर्शन तिवारी ने जिले में तीसरा स्थान, के.एल इंटर कॉलेज करनैलगंज में पढ़ने वाले अजीत कुमार ने जिले में चौथा स्थान, मॉडर्न सिटी मोंटेसरी स्कूल गोंडा में पढ़ने वाले मानस पांडे ने जिले में चौथा स्थान, पंडित अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी इंटर कॉलेज पीरवर्तरा मैं पढ़ने वाले प्रमोद मौर्या ने जिले में चौथा स्थान, गयादीन एकेडमिक सकदरपुर बभनान में पढ़ने वाली सुमन यादव ने जिले में चौथा स्थान,एस.जी.ए. वी इंटर कॉलेज खरगूपुर में पढ़ने वाले संजय यादव ने जिले में पांचवा स्थान हासिल किया है।

यह भी पढें : 22 नए अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!