Gonda : आचार संहिता के उल्लंघन में शिक्षक निलंबित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्यवाही के लिए मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आज यहां बताया कि जिले के छपिया शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बखरौली के कम्पोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्मा के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के कार्यक्रमों में शामिल होने तथा उनके पक्ष में प्रचार करने की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा की गई थी। प्रकरण की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है। विभागीय कार्यवाही के लिए विस्तृत जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतांजली तिवारी को सौंपी गई है। डीएम ने कहा कि प्रधानाध्यापक का यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली, आदर्श चुनाव आचार संहिता व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के विपरीत है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी व्यवस्था के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। आगे भी यदि किसी अधिकारी कर्मचारी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जाएगा, तो उसके खिलाफ सुसंगत कानूनों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढें : सोंच समझकर घर से निकलें, रहेगा रूट डायवर्ट

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!