राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा में अप्रेंटिस प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन हुआ

शिशु प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत शिशु प्रशिक्षण आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समीक्षा बैठक के संबंध में राजकीय आईटीआई गोंडा के परिसर में स्मार्ट क्लास रूम में बैठक किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ देवीपाटन मंडल के संयुक्त निदेशक राजेश राम ने किया, तत्पश्चातअप्रेंटिस बाबू रवि प्रकाश पाठक ने अप्रेंटिस से संबंधित पोर्टल पर सभी को एस्टेब्लिशमेंट तथा कैंडिडेट के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दिया तथा उसके बाद CMAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का सुझाव दिया अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर आने वाली समस्याओं का निराकरण किया
आशीष भूषण राजकीय आईटीआई अनुदेशक ने अप्रेंटिसशिप पोर्टल के बारे में विस्तृत में जानकारी प्रदान की बैठक में प्रधानाचार्य प्रभु नाथ ,राकेश कुमार , मेथली शरण, नाथुनी प्रसाद ,आईटीआई के फोरमैन विजय कुमार, सतीश कुमार, सतेंद्र कुमार ,शिवाकांत तिवारी सुनील कुमारी,परविंदर बाबू पंडित दीनदयाल उपाध्याय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र विष्णुपुरी कॉलोनी गोंडा के प्रबंधक हरीश गुप्ता, श्री मां आईटीआईकेप्रधानाचार्य हरीश पटेल, लोक सेवा संस्थान बलरामपुर के प्रबंधक अभिषेक द्विवेदी, दीनदयाल शोध संस्थान अजय कुमार मौर्य, बी एन सिंह, अनुराग, अरविंद श्रीवास्तव, हरिराम प्रसाद , जितेंद्र विश्वकर्मा, मनोज वर्मा , विवेक मिश्र ,रजनीश सैनी, आशुतोष ,आकाश श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, उदय प्रताप, आशीष भूषण ,मनोज वर्मा समस्त राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं निजी आईटीआई के प्रबंधक प्रधानाचार्य उपस्थित रहे,वरिष्ठ फोरमैन रिजवानूल हसन ने आए हुए मंडल के सभी प्रधानाचार्य और प्रबंधक , फोरमैन , सभी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया l

error: Content is protected !!