Gonda : छह लाख नकद व दो किलो चांदी सीज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में शनिवार की देर शाम जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) ने एक कार से पांच लाख 90 हजार रुपए नकद और दो किग्रा. चांदी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान कोई अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने के कारण जब्तीकरण की कार्रवाई करते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा गया है। साक्ष्य प्रस्तुत न कर पाने पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी देते हुए कर्नलगंज के उपजिलाधिकारी व सहायक रिटर्निंग आफीसर भारत भार्गव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र में उड़ाका दल तैनात किए गए हैं। शनिवार की देर शाम कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरयू पुल के पास स्थित संतोष ढाबे के सामने क्षेत्र की एफएसटी द्वारा लखनऊ की तरफ से आने वाली एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें बैठे दो युवकों के पास से पांच लाख 90 हजार रुपए नकद तथा दो किग्रा. चांदी बरामद की गई। टीम द्वारा उनसे इसका अभिलेख मांगने पर वे मौके पर कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि बरामद नकदी तथा चांदी को सीज करते हुए सरकारी अभिरक्षा में जमा कराया गया है। इस सम्बंध में आयकर विभाग को सूचित करके युवकों को अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है। यदि इस सम्बंध में उनके द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया तो सम्बंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढें : 22 नए अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!