रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के नए पदाधिकारियों ने सम्हाला पदभार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन का सातवाँ पद ग्रहण समारोह स्थानीय गोल्डेन फेयरी रिजॉर्ट के सभागार में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय मण्डल 3120 के मण्डलाध्यक्ष निर्वाचित रोटेरियन सुनील बंसल व सहायक मण्डलाध्यक्ष जोन 28 रोटेरियन योगेन्द्र अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष रो. पुनीत बंसल ने रो. दीपक अग्रवाल को कॉलर पहनाकर रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के अध्यक्ष तथा रो. गोपाल मित्तल ने रो. डॉ. आलोक अग्रवाल को कॉलर पहनाकर रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के सचिव पद पर पदासीन किया। इसी के साथ मण्डलाध्यक्ष निर्वाचित रोटेरियन सुनील बंसल ने रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के आनुषांगिक संगठनों रोटरैक्ट क्लब गोंडा ग्रीन के अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश शर्मा व सचिव पद पर राम लगन आर्य को तथा इंटरैक्ट क्लब एसआरपीएस ग्रीन गोंडा के अध्यक्ष पद पर कृष्णा रस्तोगी व सचिव पद पर विभु श्रीवास्तव को कॉलर पहनाकर पदासीन कराया। सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान से हुई। निवर्तमान सचिव रो. गोपाल मित्तल ने अपने उद्बोधन में रोटरी सत्र 2021-22 में किये गये कार्यों की चर्चा की। अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने अध्यक्ष पद स्वीकार करते मदर टेरेसा का उद्धरण प्रस्तुत करते हुये सभी रोटेरियनों का सहयोग मांगा ताकि क्लब को नई ऊँचाई तक पहुँचाया जा सके। सचिव रोटेरियन डॉ. आलोक कुमार अग्रवाल ने आगामी वर्ष 2022-23 के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने अन्य कार्यक्रमों के अलावा गौरैया संरक्षण व भोजन की बर्बादी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने की चर्चा की। उन्होंने शाकाहार अपनाने पर भी जोर दिया।


इस अवसर पर रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन में डॉ. घनश्याम गुप्ता, सीए अंकित अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल तथा सिद्धार्थ मोदी को मण्डलाध्यक्ष निर्वाचित ने पिन पहनाकर अधिष्ठापित कराया। उन्होंने दि रोटरी फाउण्डेशन में अंशदान देने हेतु रो. डॉ. संजय त्रिपाठी (पीएचएफ), रो. रवि रस्तोगी (पीएचएफ), रो. डा. अंजू अग्रवाल (एमपीएचएफ) तथा रो. पीयूष मित्तल (एमपीएचएफ) को सम्मानित किया। सहायक मण्डलाध्यक्ष रो. योगेन्द्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में रोटरी थीम इमेजिन रोटरी की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि का परिचय रो. पूजा छाबड़ा ने दिया। मुख्य अतिथि ने मण्डलाध्यक्ष निर्वाचित रोटेरियन सुनील बंसल ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब की समाजिक उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर विचार करने का आह्वान किया कि अगले 25 वर्षों में रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन और रोटरी इण्टरनेशनल कहाँ पहुॅचेगा? अतिथियों का स्वागत रो. पीयूष रंजन तथा धन्यवाद ज्ञापन रो. पुनीत बंसल ने किया। समारोह का संचालन रो. पीयूष रंजन ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब बहराईच, बलरामपुर तथा गोंडा के पदाधिकारी व सदस्य, लायंस क्लब गोंडा अवध, लायंस क्लब गोंडा सेवा, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं यथा मारवाड़ी युवा मंच श्री रामजानकी धर्मादा समिति, गुरुद्वारा सभा तथा विनायक चैरिटेबिल ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य रो. मनीषी बंसल, रोटरी, रोटरैक्ट व इंटरैक्ट गोंडा ग्रीन के सदस्य, पूर्व डीआरआर अशोक त्रिपाठी, श्री राम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अम्बरीश श्रीवास्तव सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!