Gonda : मस्जिद में घुसकर युवक ने की आपत्तिजनक नारेबाजी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कथित रूप से एक अर्द्ध विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा एक उपासना स्थल में घुसकर आपत्तिजनक नारेबाजी करके माहौल खराब करने की कोशिश की गई। आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रकरण में युवक को नामजद करते हुए तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध समाज में फर्जी खबर फैलाने का अभियोग दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी सुनील पुत्र फूलचन्द रविवार को पूर्वान्ह परसपुर कस्बे में स्थित बड़ी मस्जिद में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद करके लाउडस्पीकर चालू कर दिया। उसने देश और प्रदेश की सर्वोच्च कुर्सी पर बैठे लोगों के विरुद्ध नारेबाजी करने लगा। जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उसने जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिया। उसकी दंगा भड़काने की साजिश थी। देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। प्रकरण में मो. इकबाल उर्फ राजू फारूकी की तहरीर पर पुलिस ने सुनील के खिलाफ भादवि की धारा 500 (1) (बी) के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!