बेटी के शादी का भार सिर पर था,आर्थिक तंगी से तनाव में आये अधेड़ युवक ने लगाई फांसी

-एक पखवाड़े से वाराणसी में काम की तलाश कर रहा था

वाराणसी (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप बगीचे में आर्थिक तंगी से क्षुब्ध एक अधेड़ युवक ने मंगलवार तड़के फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दिन चढ़ने पर आम के पेड़ की डाल से लटकते शव को देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डाल से नीचे उतरवाया। शिनाख्त आदि के कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिर्जापुर कछवा बाजार थाना अंतर्गत दुनाई (जमुआ) निवासी हर्ष कुमार दुबे (50 वर्ष)के बेटी की शादी आगामी मार्च माह में होने वाली थी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे हर्ष कुछ धन जुटाने के लिए काम की तलाश में साइकिल से वाराणसी आये थे। काम न मिलने पर दुखी हर्ष सोमवार की देर रात भिखारीपुर गांव स्थित एक बड़े आम के बगीचे में साइकिल से पहुंचे। इसके बाद आम के पेड़ की डाली पर गमछे के सहारे फांसी लगा ली। मृत हर्ष के जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर शिनाख्त हुई। सूचना पर मृतक की बूढ़ी मां सुमित्रा देवी व बेटी काजल वहां पहुंची और शव देख दोनों रोने लगी। मृतक की बेटी काजल ने बताया कि घर में आर्थिक तंगी के चलते पिता 15 दिन पहले कमाने के लिए वाराणसी आये थे। मेरा भाई दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में छोटी नौकरी करता है। वह पढ़ाई करती है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

श्रीधर

error: Content is protected !!