बलरामपुर में 102 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ:

जनप्रतिनिधियों और परिजनों ने बधाई दी, उपहार व आशीर्वाद देकर किया विदा

रोहित गुप्ता
बलरामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत डीएम डॉ. महेन्द्र कुमार के निर्देशन में कुल 102 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया।
इसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 17 जोड़े और अन्य वर्ग के 85 जोड़े शामिल रहे।
विकास खण्ड परिसर बलरामपुर में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर बलरामपुर प्रतिनिधि, समस्त ब्लांक प्रमुख, समस्त चेयरमैन नगर पालिका और नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
17 जोड़ों का कराया गया निकाह
सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया। जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित सभी अतिथियों ने नव दम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।
इस अवसर पर कुल 102 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। इसमें 17 जोड़ों का निकाह कराया गया, जबकि अन्य 85 जोड़े धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरों के साथ विवाह बंधन में बंधे ।

error: Content is protected !!