Gonda : NGM के वार्षिकोत्सव में पुरस्कारों का वितरण

संवाददाता

गोंडा। स्थानीय सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बजाज सुगर मिल के यूनिट हेड मनोज कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान करके उनका स्वागत किया। सर्व प्रथम संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा विभागाध्यक्ष डा. मनीषा सक्सेना, किरन पाण्डेय एवं श्वेता सिंह के निर्देशन में स्वागत गीत एवं सर्वधर्म प्रार्थना प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने योग नृत्य तथा वृद्धावस्था पर एक भावुक कार्यक्रम ‘बागवान’ प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती गीता श्रीवास्तव के निदेशन में ‘मुलिया घास वाली’ नाटक का मंचन किया। ज्ञानस्थली रेडियो 89.6 एफएम की टीम द्वारा एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। टीम में आरजे अदनान, श्वेता, समता, मोनिका, जिमी एवं साक्षी शामिल रहे। तत्पश्चात स्पोर्टस शिक्षिका क्षमा श्रीवास्तव के निर्देशन में विभिन्न छात्राओं ने रॉक सांग पर नृत्य प्रस्तुत करके धमाल मचाया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने वार्षिक पुरस्कारों का वितरण किया।

ज्ञानस्थली रत्न गौसिया, मिस ज्ञानस्थली यशी तिवारी, बेस्ट फ्रेशर पल्लवी शर्मा, आदर्श छात्रा प्रिया तिवारी, ज्ञानस्थली कर्मयोगी पूजा शुक्ला, कल्चरल प्रिंसेस जया त्रिपाठी, एनएसएस द बेस्ट हिमांशी शुक्ला, गर्व ज्ञानस्थली अर्पिता तिवारी, एमए द बेस्ट मोनिका श्रीवास्तव, स्पोर्टस द बेस्ट अनीषा शुक्ला को प्रदान किया गया। टॉपर्स का पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की सना अंसारी एवं बीकाम तृतीय वर्ष की श्रद्धा सिंह को प्रदान किया किया गया। एमए द बेस्ट का पुरस्कार आफरीन, दिव्या सिंह, पूजा सिंह, पप्पी यादव एवं सोनू बानो को प्रदान किया गया। आउट स्टैडिंग के पुरस्कार शमीमा, अंकिता तिवारी, अंशिका, शाक्षी माथुर, सुरभि सोनी, फरहीन, तेजस्वी, अंशिका दूबे, जया लक्ष्मी तिवारी, भुवनेश्वरी, प्रियंका श्रीवास्तव, क्षमा जायसवाल, प्रियंका पाण्डेय, किरन वर्मा, आंकाक्षा तिवारी, शिवांजलि मिश्रा, खुशबू मिश्रा, कल्पना सिंह, अम्बेश्वरी, प्राची मिश्रा, छाया पटवा, प्राची सिंह, आंकाक्षा शुक्ला, प्रीती मिश्रा, जीनत सैय्यद, अंजली पाण्डेय, तनु पाण्डेय, श्रद्धा गंगवार, सौम्या सिंह, मनी तिवारी एवं डाली गुप्ता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत ने सभी अतिथियों एवं आंगतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत गाकर हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मोनिका श्रीवास्तव एवं यशी तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष डा आलोक श्रीवास्तव एवं डा. नीलम तिवारी, प्रोफेसर श्रीमती रंजना बन्धु, डा नीलम छाबड़ा, डा हरप्रीत केर, डा सीमा श्रीवास्तव, डा अमिता श्रीवास्तव, डा नीतू सिंह, डा मौसमी सिंह, डा रश्मि द्विवेदी, डा आशू त्रिपाठी, डा साधना गुप्ता, कंचन पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, डा डी. कुमार, सुनीता मिश्रा, सरिता पाण्डेय, चन्द्रपाल, सुबेन्दु वर्मा, डा. विमला, नेहा जायसवाल, अतुल तिवारी, हिमांशी शुक्ला, सुषमा सिंह, सुषमा पाण्डेय, डा. कुमकुम सिंह, डा. अभय श्रीवास्तव, अवधेश कुमार अग्रवाल, दीपाली मोदी, रेखा मोहन, एनके शुक्ला, पीके पाण्डेय, अरविन्द कुमार पाठक, मगली राम, विजय प्रकाश, मनोज सोनी, गंगेश त्रिपाठी एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहे।

यह भी पढें :  तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास

*प्रिय मित्रों*

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh

*और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना” और 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे आरजे कबीर के साथ सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा”(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।*

*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे नील, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।*

*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए हमें शाम 6 से 7 बजे के मध्य 9565000908 पर कॉल कर सकते हैं।*

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?

रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908

error: Content is protected !!