गोरखपुर में 10 दिन के अंदर 3 बड़े माफिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त, ऐक्शन में प्रशासन

गोरखपुर । मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाद अब गोरखपुर जिले के टॉप अपराधियों में शामिल माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति पर सरकारी ताला लग गया है। गोरखपुर जिलाधिकारी ने पिछले 10 दिन के भीतर माफिया प्रदीप सिंह, सुधीर सिंह और रणधीर सिंह की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क की है। इसमें जेल में बंद माफिया प्रदीप सिंह की खेत, जमीन, 3 आलीशान मकान और 3 लग्जरी गाड़ी जिसकी कीमत लगभग 19 करोड़ शामिल है। इसके अलावा, सुधीर सिंह की दो लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ी और गैंगस्टर रणधीर सिंह की एचएन सिंह चौराहे पर स्थित एक एकड़ 45 डिसमिल में बने दुकान, कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट और लॉन पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, रणधीर की जब्त की गई संपत्ति की कीमत 50 करोड़ रुपये से भी ऊपर है। इन माफियाओं ने भय और अवैध तरीके संपत्ति अर्जित की है, जिसके बाद माफियाओं के इन अवैध रूप से अर्जित संपत्ति पर ऐक्शन लेते हुए प्रशासन ने इसे सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि माफिया सुधीर सिंह पर लखनऊ समेत गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गुंडा ऐक्ट समेत दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जबकि प्रदीप सिंह पर लूट, डकैती हत्या, गैंगेस्टर,आर्म्स ऐक्ट समेत 50 से उपर मामले दर्ज हैं। वहीं रणधीर सिंह पर भी शाहपुर थाने में गंभीर धाराओं में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। जिलाधिकारी के विजेंद्र पंडियन का कहना है कि अभी तक दर्जनों अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त कर कार्रवाई की गई है। वहीं अन्य की लिस्ट तैयार की जा रही है। बता दें कि जिला प्रशासन के एक के बाद एक माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के अन्य अपराधी दहशत में आ गए हैं।

error: Content is protected !!