अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें रद्द

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन के चलते सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि छात्रों के धरना-प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। निरस्त की गई ट्रेनों में 17 जून को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, छपरा से प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, बलिया से चलने वाली 05169 बलिया-वाराणसी सिटी स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05427 आजमगढ़ -वाराणसी सिटी स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, प्रयागराज रामबाग से चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ स्पेशल अनारक्षित ट्रेन शामिल है।

उन्होंने बताया कि मऊ से शुक्रवार को प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, छपरा से चलने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 05170 वाराणसी सिटी-बलिया स्पेशल अनारक्षित ट्रेन और बनारस से चलने वाली 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

दीपक

error: Content is protected !!