प्रादेशिक डेस्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निकाले जाने और पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा सार्वजनिक रूप से त्याग दिए जाने के एक सप्ताह बाद तेज प्रताप यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपने माता-पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को संबोधित करते हुए दिल की बात कही और खुद के खिलाफ रची गई ‘राजनीतिक साजिश’ को पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा–
‘मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी पूरी दुनिया आप दोनों ही हैं। आप दोनों और आपसे मिला कोई भी आदेश मेरे लिए भगवान से भी ऊपर है। अगर आप हैं, तो सब कुछ है। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, और कुछ नहीं।’ तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में पिता लालू प्रसाद के राजनीतिक योगदान का भी उल्लेख करते हुए लिखा– ‘पापा, अगर आप नहीं होते तो यह पार्टी भी नहीं होती और न ही ऐसे लालची जयचंद जैसे लोग होते जो मेरे साथ राजनीति कर रहे हैं। बस मम्मी-पापा, आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।’
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने किया 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा
यह पोस्ट ऐसे समय पर सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी के मुताबिक, तेज प्रताप ने ‘नैतिक मर्यादाओं की अवहेलना’ की और ‘परिवार के मूल्यों को ठेस पहुंचाई’, जिसके चलते यह फैसला लिया गया। दरअसल, तेज प्रताप ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए यह खुलासा किया था कि वह बीते 12 वर्षों से एक महिला अनुष्का के साथ रिश्ते में थे। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट ‘हैक’ हो गया था और वह पोस्ट उन्होंने नहीं किया था।
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप निष्कासन : लालू का सनसनीखेज फैसला!
इस घटनाक्रम के बाद आरजेडी में तेज प्रताप को लेकर लगातार विवाद गहराता गया। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए कार्रवाई की। वहीं अब तेज प्रताप यादव के इस भावुक संदेश से एक बार फिर परिवार और पार्टी के बीच चल रही खींचतान चर्चा में आ गई है। तेज प्रताप का यह संदेश उनके आत्मीय पक्ष को सामने लाता है, जहां वह अपने माता-पिता से सिर्फ भरोसा और स्नेह मांगते नजर आते हैं। इस बीच आरजेडी की ओर से अब तक इस भावुक अपील पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com