सदर विधायक प्रतीक भूषण ने व्यापारी समाज को बताया राष्ट्र की रीढ़
व्यापारी कल्याण दिवस पर सर्वाधिक कर भुगतान वाली पांच फर्मों को किया गया सम्मानित
संवाददाता
गोंडा। व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य कर विभाग सभागार में भव्य भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने कहा कि व्यापारी कल्याण दिवस न केवल व्यापारी समाज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि उनके अमूल्य योगदान को याद करने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज सदैव राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है और व्यापारी कल्याण दिवस पर हम सभी को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम भी समाज और देशहित में अपना योगदान दें।
विधायक ने दानवीर भामाशाह के त्याग और समर्पण को याद करते हुए कहा कि उन्होंने महाराणा प्रताप को कठिन समय में जो आर्थिक सहायता दी, वह आज भी प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की ईमानदारी, परिश्रम और समाज सेवा का भाव ही उन्हें विशेष बनाता है। व्यापारी कल्याण दिवस पर सभी व्यापारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज ही आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की सबसे मजबूत कड़ी है। लोक भवन लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी समारोह में दिखाया गया!
यह भी पढें: जानिए देश के 10 बड़े कथावाचकों की जाति
कार्यक्रम में अपर आयुक्त ग्रेड-2 (अपील) डॉ. श्याम सुन्दर तिवारी ने भामाशाह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और व्यापारियों की समाज के प्रति निष्ठा को सराहा। गोंडा संभाग के संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक राज्य कर) अजय कुमार लाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाली पांच फर्मों को विधायक द्वारा भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली फर्मों में श्री देव व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड, कमल मोटर्स, आलोक कंस्ट्रक्शन, अंशुमान ट्रेडर्स और एसएमएम इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड शामिल थीं। साथ ही अतीक अहमद समेत समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले 12 व्यापारियों को भी व्यापारी कल्याण दिवस पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, विभागीय अधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुति में गीतकार शिव पूजन शुक्ल ने तीन लोकगीतों के माध्यम से समां बांधा। मंच संचालन आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। व्यापारी कल्याण दिवस पर इस भव्य आयोजन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि व्यापारी समाज राष्ट्र की प्रगति का अहम स्तंभ है और उन्हें सम्मान देना पूरे समाज की जिम्मेदारी है।
यह भी पढें: Snake Attack! सांप क्यों खाने लगते हैं अपनी ही पूंछ?
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com