Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजानिए देश के 10 बड़े कथावाचकों की जाति

जानिए देश के 10 बड़े कथावाचकों की जाति

इटावा में कथावाचकों की जाति विवाद से मचा हंगामा!

कथावाचकों की जाति को लेकर संत समाज व विद्वानों में मतैक्य नहीं

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। कथावाचकों की जाति को लेकर उत्तर प्रदेश में अचानक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इटावा के दो प्रमुख कथावाचकों मुकुट मणि यादव और संत सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके ब्राह्मण यजमान द्वारा जातिगत आधार पर अपमानित कर मारपीट की गई। इस गंभीर आरोप के बाद पूरे देश में कथावाचकों की जाति को लेकर बहस तेज हो गई है। कथावाचकों की जाति हमेशा से एक संवेदनशील मुद्दा रहा है, लेकिन इस बार मामला इतना बड़ा हो गया कि सोशल मीडिया से लेकर संत समाज तक सब जगह चर्चा का विषय बन गया है।

कथावाचकों की जाति पर बहस के बीच काशी विद्वत परिषद का कहना है कि भागवत कथा सुनाने का अधिकार हर हिंदू को है। वहीं, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का मानना है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जाति के लोगों को कथा सुना सकता है, लेकिन सभी जातियों को कथा सुनाने का अधिकार केवल ब्राह्मणों के पास है। कथावाचकों की जाति को लेकर इस भेदभावपूर्ण बयान ने समाज में नई बहस को जन्म दे दिया है।

यह भी पढें: राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज जल्द पूरा कर सकती है भाजपा

आपको बता दें कि देशभर में हजारों कथावाचक हैं, लेकिन इन कथावाचकों की जाति आम लोगों के लिए हमेशा रहस्य बनी रही। आइए जानते हैं उन 10 बड़े कथावाचकों की जाति, जिनकी कथाओं को सुनने लाखों लोग उमड़ते हैं। कथावाचकों की जाति की बात करें तो अनिरुद्धाचार्य, जिनका असली नाम अनिरुद्ध राम तिवारी है, मध्य प्रदेश के जबलपुर में ब्राह्मण परिवार में जन्मे हैं। वह गौरी गोपाल आश्रम भी चलाते हैं। जबकि देवकी नंदन ठाकुर मथुरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और ब्राह्मण जाति से आते हैं।

कथावाचकों की जाति में सबसे चर्चित नाम बागेश्वर धाम सरकार का है। उनका असली नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है और वे मध्य प्रदेश के छतरपुर में ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए। प्रदीप मिश्रा भी ब्राह्मण जाति से आते हैं और सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हैं। कथावाचकों की जाति पर नजर डालें तो संत रामपाल हरियाणा के जाट समुदाय से आते हैं। वहीं, सूरजपाल उर्फ भोले बाबा दलित समुदाय से हैं। बाबा रामदेव यादव जाति से हैं और हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में जन्मे।

यह भी पढें: विदेश राज्य मंत्री का मोजाम्बिक और जिम्बाब्वे दौरा

कथावाचकों की जाति पर देशभर में बहस
कथावाचकों की जाति पर देशभर में बहस

कथावाचकों की जाति के विषय में मोरारी बापू की बात करें तो वे अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। जया किशोरी राजस्थान के सुजानगढ़ में ब्राह्मण परिवार में जन्मी हैं। देवी चित्रलेखा हरियाणा के पलवल जिले के ब्राह्मण परिवार से हैं। इस प्रकार से कथावाचकों की जाति के इस खुलासे से साफ हो गया है कि धार्मिक कथाओं में अब जाति कोई बाधा नहीं रही। लोग भक्ति और आध्यात्म से जुड़ते समय कथावाचकों की जाति को नहीं देखते, बल्कि उनके भाव और संदेश को महत्व देते हैं। लेकिन इटावा के विवाद ने यह साबित कर दिया कि समाज में जातिगत भेदभाव अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ।

कथावाचकों की जाति को लेकर मचे इस बवाल ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वास्तव में कथा सुनाने के लिए किसी विशेष जाति का होना जरूरी है? या फिर भक्ति का मार्ग सभी के लिए समान रूप से खुला होना चाहिए? इस परंपरागत सोच और आधुनिक विचारधारा की टकराहट ने इस विवाद को और गहरा कर दिया है।

यह भी पढें: Snake Attack! सांप क्यों खाने लगते हैं अपनी ही पूंछ?

कथावाचकों की जाति को लेकर बढ़ती चर्चा के बीच यह जरूरी है कि समाज में समरसता और समानता का संदेश दिया जाए। भक्ति मार्ग में जाति नहीं, बल्कि भावना और निष्ठा ही सबसे बड़ी पूंजी है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद के बाद समाज और धार्मिक संस्थाएं क्या रुख अपनाती हैं।

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular