Friday, June 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसख्त निगरानी के बीच एक साथ UPPSC Exam कराने की चुनौती

सख्त निगरानी के बीच एक साथ UPPSC Exam कराने की चुनौती

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 75 जिलों में 27 जुलाई को होगी RO, ARO भर्ती परीक्षा

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। योगी सरकार 27 जुलाई को पूरे प्रदेश के 75 जिलों में एक साथ UPPSC Exam आयोजित करने जा रही है। समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली इस परीक्षा में करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। राज्य सरकार ने UPPSC Exam को एक ही दिन में संपन्न कराने का निर्णय लिया है। इससे अभ्यर्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था इतनी पुख्ता हो कि कोई परिंदा भी पर न मार सके।

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश भर में UPPSC Exam को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र निर्धारण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में दो हजार से अधिक केंद्र बनाए जाएंगे। 480 अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता वाले 2,242 केंद्र तथा 384 अभ्यर्थियों की क्षमता वाले 2,803 केंद्र तय किए गए हैं।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, 63 जिलों में 1,750 केंद्रों पर लगभग 7,63,532 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित हो चुकी है। शेष 3,12,472 अभ्यर्थियों के लिए UPPSC Exam केंद्रों का चिन्हांकन तेजी से किया जा रहा है। सभी केंद्रों को तय मानकों के अनुरूप बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कोषागार से 10 किलोमीटर की परिधि में रखा गया है।

यह भी पढें: पद्म पुरस्कार से सम्मानित की गईं 71 हस्तियां

UPPSC Exam को दो श्रेणियों में केंद्र निर्धारण के साथ आयोजित किया जाएगा। श्रेणी ‘ए’ में सरकारी और राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक संस्थान और राजकीय मेडिकल कॉलेज को शामिल किया गया है। वहीं, श्रेणी ‘बी’ में पूर्व में परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठित निजी संस्थानों का चयन किया गया है।
प्रदेश सरकार ने यह भी तय किया है कि एक पाली में अधिकतम 5 लाख अभ्यर्थी ही UPPSC Exam देंगे। यदि किसी जिले में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होगी तो परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। इस निर्णय से परीक्षा संचालन में सुगमता आएगी और अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद UPPSC Exam की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित हो रही हैं। सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी के साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें भी सक्रिय रहेंगी। गोपनीय जांच टीमों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगी। परीक्षा के दिन केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगी। किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढें: NEET UG में प्रवेश को लेकर केंद्र का नया आदेश

UPPSC Exam में पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कई नए कदम उठाए हैं। परीक्षा के प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। वहीं, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी परीक्षा दिवस पर सतर्क रहेंगे। सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं, जहां से परीक्षा की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। राज्य सरकार ने परिवहन व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। सभी केंद्रों तक अभ्यर्थियों को समय से पहुंचाने के लिए पर्याप्त साधनों की व्यवस्था की जाएगी।

UPPSC Exam के दौरान किसी भी तकनीकी गड़बड़ी से निपटने के लिए तत्काल सहायता दल तैनात रहेंगे। परीक्षा संचालन के लिए व्यापक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि किसी स्तर पर चूक न हो। इस बार की UPPSC Exam में पारदर्शिता और निष्पक्षता सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री खुद इस अभियान के निगरानीकर्ता बन कर हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखेंगे।

परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और नियमों का सख्ती से पालन करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई तय है। इस प्रकार, 27 जुलाई को प्रदेशभर में आयोजित होने जा रही UPPSC Exam न केवल लाखों युवाओं के भविष्य को तय करेगी, बल्कि सरकारी तंत्र की पारदर्शिता और विश्वसनीयता की भी परीक्षा होगी।

CM Yogi2
CM Yogi Adityanath

यह भी पढें: Obscene Content: सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular