UP News : स्टॉफ नर्स और बैंक कर्मी समेत 72 नए मरीज मिले

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। देवरिया जिले में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। सोमवार को एक स्टाफ नर्स व बैंककर्मी समेत 72 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें 19 महिलाएं हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 665 हो गई है। इसमें से 332 ठीक हुए हैं जबकि 6 संक्रमितों की अब तक जान जा चुकी है। महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के चलते स्वास्थ्य महकमे के साथ ही प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप है। यूनियन बैंक बरहज के दो बैंक कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। जेल में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो और बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों बंदी बैरक में रह रहे थे। पूर्व में एक बंदी रक्षक और 8 बंदी संक्रमित मिले थे। जिला अस्पताल का एक पुरूष स्टॉफ नर्स भी संक्रमित पाया गया है। देवरिया डिपो में तैनात दो परिवहन कर्मी संक्रमित मिले हैं। उसमें देवरिया से कानपुर रूट पर चलने वाला एक परिचालक और एक एआरएम ऑफिस में लिपिक है। गौरीबाजार के पथरहट गांव में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बरहज के आजाद नगर दक्षिणी मोहल्ले में भी सात संक्रमित मिले हैं। बरहज के पटेल नगर, खलीटोला, नंदना वार्ड पश्चिमी, टेड़िया, बगहीं में भी संक्रमित मिले हैं। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में आपूर्ति कार्यालय के एक लिपिक समेत 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पहले से ही काफी संवेदनशील हो चुकी रुद्रपुर तहसील के दो कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। देवरिया के स्टेशन रोड का एक व्यवसायी पॉजिटिव मिला है। वह शहर के सीसी रोड का ही रहने वाला है। शहर के न्यू कॉलोनी, रागिनी मोड़, पेड़ा गली, भुजौली कॉलोनी में भी एक-एक लोग संक्रमित मिले हैं। गौरीबाजार के देवगांव, रुद्रपुर के अमनौ खास, सोनबरसा, शिवाला वार्ड, गोला वार्ड, कोईल गड़हा, बरोहिया, बनियईनी, पकड़ी टोला, खजुआ चौराहा, मछरीहट्टा, बैतालपुर के तिवईं, भाटपाररानी के करौहा, बभनौली चनुकी, भटनी के संवरेजी, सलेमपुर के परसिया भंडारी, उरदौली और भलुअनी के बरौली में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

error: Content is protected !!