UP News :मुंह मांगा दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को छत से दिया धक्का, मौत

-परिजनों ने दहेज हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज कराया 

गाजियाबाद (हि.स.)। लोनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने मुहं मांगा दहेज न मिलने पर अपनी पत्नी को छत से धक्का दे दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई। इस मामले की रिपोर्ट मृतका के परिजनों ने लोनी थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि कुम्हार कालोनी बेहटा हाजीपुर निवासी ओमप्रकाश की पुत्री किरण उर्फ साक्षी की शादी कबूल निवासी गिरीराज के पुत्र गिरीराज के साथ हुई थी। 20 नवम्बर को पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसकी सूचना साक्षी ने अपनी माता-पिता को फोन पर दी। साक्षी के मायकेवाले उसके घर पहुंचे और साक्षी को अपने साथ ले जाने लगे। इसी दौरान साक्षी मकान की छत पर कपड़े उतारने के लिए गई थी तभी उसके पति ओमप्रकाश ने उसे छत से नीचे धक्का दे दिया जिसके बाद साक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। वहां से साक्षी को छुटटी दे दी गई लेकिन रात्रि में उसकी मौत हो गई।इसकी रिपोर्ट साक्षी के परिजनों ने लोनी थाने में रविवार को दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि ओमप्रकाश व उसके परिजन शादी में दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थी तथा और दहेज की मांग करते थे। इसी के चलते ओमप्रकाश व साक्षी के बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि साक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दहेज के लिए हत्या करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

error: Content is protected !!