UP News : बसपा से निलंबित विधायकों ने दी सफाई कहा-अखिलेश यादव से मिलने की खबर पूरी तरह से अफवाह

लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि. स.)। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर दिखाई दिए जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी से निलंबित विधायकों को कुछ घंटे में ही पार्टी की याद आ गई। निलंबित विधायकों ने कहा कि वह आज भी बहन जी (मायावती) के साथ हैं , बसपा में है और अखिलेश यादव से मिलने का समाचार पूरी तरह से अफवाह है। 

बसपा से निलंबित असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) और वंदना सिंह ( सगड़ी-आजमगढ़) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने और राज्यसभा चुनाव में उन्हें फायदा पहुँचाने की बात को झूठा करार दे दिया है। 
उनका कहना है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के साथ वे खड़े हैं, बहन जी का हर फैसला उन्हें स्वीकार है। वे कल भी बसपा में थे, आज भी बसपा में हैं। उन्होंने पार्टी से निलंबित होने की जानकारी मिलने पर कहा कि वे सभी बसपा अध्यक्ष मायावती से मिलकर सही बातों को रखेंगे वह जल्द ही पार्टी अध्यक्ष से मिलेंगे।

error: Content is protected !!