UP News : प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक

— आग के कारणों का नहीं चल सका पता, बिजली की भी नहीं थी सप्लाई

कानपुर (हि.स.)। बादशाहीनाका थाना क्षेत्र अंतर्गत जनरलगंज पंचकूचा वाली गली  में प्लास्टिक के गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मार्केट में फैल गयी, जिससे चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक के बाद एक तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्लास्टिक गोदाम की पतली गली होने के कारण राहत और बचाव कार्य मे दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दमकल के अधिकारी सुरेंद्र चौबे के अनुसार जनरलगंज में जैन मंदिर के सामने अंजली प्लास्टिक के नाम से वैभव जैन की दुकान है और गोदाम पंचकूचा में है। देर रात उनके गोदाम में आग लग गयी। इस पूरी घटना में आशचर्य कर देने वाली बात ये है कि गोदाम में किसी तरह की कोई बिजली सप्लाई नहीं है। अब ये आग कैसे लगी यह तो जांच का विषय है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं दुकान के मालिक वैभव का कहना है। यह घटना उस समय की है जब वो दुकान बंद कर घर जा चुके थे। आग लगने की सूचना पर वो तत्काल मौके पर पहुचे। उन्होंने बताया कि क्षे​त्रीय और दमकल के लोग बचाव कार्य मे जुटे हुए थे। त्योहार को मद्देनजर रखते हुए माल भी काफी मात्रा में एकत्रित किया हुआ था। आग बुझने के बाद ही नुकसान का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

error: Content is protected !!