UP News : पत्नी को अस्पताल लेकर गये लापता युवक की हत्या, शव डासना के जंगल में कार में मिला

गाजियाबाद (हि.स.)। मसूरी थाना क्षेत्र से लापता एक 25 युवक की लाश डासना के जंगल से शनिवार को उसी की कार से बरामद हुई। यह युवक शुक्रवार को अपनी पत्नी को मसूरी के होली क्रास अस्पताल में इलाज के लिए लाया था लेकिन दस मिनट में वापिस आने के बात कहकर चला गया था। 
मरने वाले शख्स को नाम राशिद अली है और उसकी उम्र 25 साल है। उसके पिता का नाम सबील है और वह पिलखुआ थाना क्षेत्र के हाबल गांव का निवासी है। डासना के जंगल में रोड़ी प्लांट के पास आज सुबह एक सफेद रंग की वेगआर कार लोगों ने लावारिस अवस्था में खड़ी देखी। लोगों कार के पास जाकर देखा तो कार के अंदर एक युवक की लाश पड़ी हुई थी और सड़क पर खून फैला हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना मसूरी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। युवक की पहचान राशिद अली के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज सिंह जादौन भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मरने वाला युंवक राशिद था जो शुक्रवार को अपनी कार से पत्नी को मसूरी के होली क्रास अस्पताल में इलाज के लिए लाया था। इसी दौरान उसके पास किसी को फोन आया और वह अपनी पत्नी से दस मिनट में वापिस आने की बात कहकर चला गया लेकिन वापिस नहीं लौटा। पत्नी ने अपने घर पर इसकी जानकारी दी तो घरवालों में उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग सका और उसका मोबाइल फोन स्विच आफ जा रहा था। परिजनों ने मसूरी थाने में रात में ही इसकी सूचना दर्ज करा दी थी। उधर सूचना मिलने पर राशिद के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 

error: Content is protected !!