State News : घाट पर नहीं थी प्रशासनिक व्यवस्था, नदी में डूबने से दो की मौत

बेगूसराय (हि.स.)। शनिवार को प्रातः कालीन अर्घ्य देने के दौरान बेगूसराय में दो विभिन्न जगहों पर पानी में डूब कर दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पहली घटना बूढ़ी गंडक नदी के बलहा घाट की है। मृतक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा निवासी कमल महतों के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है। पूर्व जिला पार्षद दिलीप कुमार ने बताया कि पप्पू ने ही बूढ़ी गंडक नदी के किनारे सभी लोगों के लिए घाट तैयार किया था। प्रातः कालीन अर्घ्य देने के दौरान सभी व्रती जब नदी में अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे थे। तभी नदी में बहते आ रहे मरे जानवर को हटाने के क्रम में पप्पू गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। घाट पर प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं थी।उसे  डूबता देख लोगों ने नदी में छलांग लगाई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घाट पर प्रशासनिक स्तर से कोई गोताखोर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को पानी से निकाला गया है। दूसरी घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर की है। जहां आगापुर कस्टोली कोठी घाट में 14 वर्षीय साजन कुमार की डूबने से मौत हो गई। प्रातः कालीन और के दौरान आसमान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से साजन डूब गया। स्थानीय लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। 

error: Content is protected !!