UP News : ठंड की दस्तक के साथ ही प्रशासन हुआ सक्रिय, कोरोना के नियमों का भी करना होगा पालन

– रैन बसेरों को दुरुस्त कर सुविधा मुहैया कराने के के निर्देश, तैनात होने नोडल अधिकारी व केयर टेकर
 गाजियाबाद (हि.स.)। सर्दी की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन ने गरीबों और असहाय लोगों को राहत देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।  इसको लेकर जिला प्रशासन ने नगर निगम व नगर निकायों को रैन बसेरे दुरुस्त करते हुए उनमें मानकों के अनुरूप तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । साथ ही जिला प्रशासन ने 15 दिन के भीतर इसको लेकर तमाम विस्तृत जानकारी जानकारी मांगी है। इस बार रैन बसेरों में शरण लेने वालों को कोरोना के मद्देनजर मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।  जिलाधिकारी अजय अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सर्दी के मौसम का आगाज़ हो चुका है इसलिए अब ज़िले में किसी भी निराश्रित व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे रात नहीं गुजारनी पड़े इसके पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रैनबसेरों को चुस्त और दुरुस्त किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने नगर निगम नगर व निकाय को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे रैन बसेरों को और दुरुस्त करते हुए उनमें मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रैन बसेरे में गद्दे,कंबल ,स्वच्छ पेयजल, बेडशीट वह गरम पानी का इंतजाम जल्द से जल्द होनी चाहिए ।साथ ही महिलाओं व पुरुषों को रहने की अलग-अलग व्यवस्था भी होनी चाहिए।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि हर शेल्टर होम पर केयर टेकर की नियुक्ति की जाए ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना आए । जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग वह मासक की व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए। साथ ही मनको के अनुसार सभी रैन बसेरों का समय से सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी ने इसको लेकर नियुक्त किए जाने वाले कटे करो वह नोडल अधिकारियों की सूची भी मांगी है। 

error: Content is protected !!