UP News:पटाखा फैक्ट्री पर छापामारी, संचालक गिरफ्तार

देवेश शर्मा

इटावा। जिले के बकेवर कस्बे के लोहिया नगर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने बुधवार की रात छापामारी की। इस छापामारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपित व्यक्ति मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बकेवर कस्बे के लोहिया नगर अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही है। इस पटाखा फैक्ट्री में भारी मात्रा में तैयार आतिशबाजी के साथ-साथ विस्फोटक पदार्थ पड़ा हुआ है, जो किसी भी समय हादसे का कारण बन सकता है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ छापामारी की। पुलिस ने मौके से अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालक अजीम पुत्र इशाक निवासी लोहिया नगर बकेवर को गिरफ्तार किया, जबकि गिरफ्तार आरोपित का सहयोगी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री के स्टोर से 11 किलोग्राम बारुद के अलावा 57 किलो ग्राम तैयार किये गये पटाखे जिसमें फुलझड़ी, मिर्ची बम, अनार बम, अनार, बुलेट बम आदि बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बिस्फोट अधिनियम आरोप में केस दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!