UP News:अब बीडीओ के सत्यापन से भी बन सकेगी पेंशन

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन अब विकास खंड अधिकारी की रिपोर्ट के बाद बन जाएगी। पहले ग्राम प्रधान के रिपोर्ट लगाने के बाद ही पेंशन बनाई जाती थी। चुनावी रंजिश के कारण कई लोगों की पेंशन बनाने के दौरान ग्राम प्रधान हस्ताक्षर नहीं करते थे, जिससे उनकी पेंशन नहीं बन पाती थी। इसे ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से अब विकास खंड अधिकारी के हस्ताक्षर से पेंशन बनाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नंदकिशोर याज्ञिक ने बताया कि हजारों वृद्धा, विधवा और दिव्यांगजन ऐसे हैं जिनकी पेंशन प्रधानों के सत्यापन न करने के कारण नहीं बन पाई। यह सभी पात्र कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते हैं। ऐसे में उन्हें सुविधा देते हुए अब ऑनलाइन व्यवस्था के साथ विकास खंड अधिकारी की सत्यापन रिपोर्ट को ही प्रमुख मानने का आदेश दिया गया है।

error: Content is protected !!