Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरस्वच्छता अभियान को झटका: बालपुर सामुदायिक शौचालय बना शोपीस

स्वच्छता अभियान को झटका: बालपुर सामुदायिक शौचालय बना शोपीस

अम्बुज भार्गव

बलरामपुर। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को बलरामपुर के बालपुर गांव में करारा झटका लगा है। विकासखंड बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालपुर में बनाए गए सामुदायिक शौचालय को ताले में बंद कर रखा गया है। गांव के लोग खासकर महिलाएं, आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। यह स्थिति उस महत्वाकांक्षी योजना के लिए विडंबना बन गई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को ग्रामीण भारत को खुले में शौच से मुक्त (ODF) करने के उद्देश्य से शुरू किया था।

ग्राम प्रधान की लापरवाही से ताले में बंद शौचालय

ग्रामीणों के अनुसार, बालपुर पंचायत में बने इस सामुदायिक शौचालय में ग्राम प्रधान पुनीत यादव की कथित उदासीनता के चलते इसमें ताला डाल दिया गया है। कोई साफ-सफाई नहीं हो रही, न ही पानी की सुविधा दी गई। नतीजा यह है कि बरसात हो या ठंड, लोगों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ रहा है। एक स्थानीय महिला निवासी अपना नाम न बताने की शर्त पर बताती हैं, ‘शौचालय तो बन गया, लेकिन इस्तेमाल नहीं हो रहा। महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। रात में या सुबह-सुबह खुले में जाना बहुत मुश्किल हो गया है।’

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का उद्देश्य और जमीनी हकीकत

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का मुख्य उद्देश्य था ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कर उन्हें उपयोग में लाना। इस योजना का लक्ष्य 2019 तक भारत को ODF घोषित करना था, जिसे कई राज्यों ने कागजों में पूरा भी कर लिया। लेकिन बालपुर जैसे गांव यह दिखाते हैं कि केवल निर्माण ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उसकी नियमित देखभाल और सामाजिक जागरूकता भी उतनी ही जरूरी है। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय की स्थिति देखकर लगता है कि यह योजना सिर्फ फोटो खिंचवाने और रिपोर्ट में आंकड़े भरने तक ही सीमित रह गई है। अगर सरकार की मंशा साफ है तो ज़मीनी स्तर पर जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करनी होगी।

पंचायत सहायक ले रहे मानदेय, निभा नहीं रहे कर्तव्य

गांव के लोगों ने यह भी बताया कि पंचायत सहायक नियमित रूप से मानदेय प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन उनकी भूमिका महज औपचारिक बन गई है। वे न शौचालय खुलवाने की पहल करते हैं और न ही कोई व्यवस्था बनाते हैं। इससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।

खुले में शौच से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने का खतरा

खुले में शौच की समस्या केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं रहती, यह स्वास्थ्य को भी सीधा प्रभावित करती है। गंदगी से मलेरिया, डायरिया, त्वचा रोग और अन्य संक्रमणों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बालपुर गांव में बरसात के दिनों में बीमारियों का खतरा सिर पर मंडराने लगता है, लेकिन शौचालय उपयोग में नहीं आने की वजह से समस्या हल नहीं हो पा रही।

प्रशासन की चुप्पी से बढ़ी ग्रामीणों की नाराजगी

अब तक स्थानीय प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई ठोस पहल नहीं की है। ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारी तक इस समस्या पर आंख मूंदे बैठे हैं। किसी प्रकार की जांच या निगरानी नहीं की गई। जबकि यह स्थिति न सिर्फ योजना की असफलता को दर्शाती है, बल्कि सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का भी मामला बनती है।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

बालपुर के नागरिकों ने जिलाधिकारी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर जल्दी कोई समाधान नहीं निकला तो ग्रामीण विरोध मार्च निकालने की तैयारी में हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की सफलता इसी में है कि शौचालय का निर्माण उपयोग से जुड़ सके। बालपुर की घटना बताती है कि योजनाओं को नीचे तक ईमानदारी से लागू किए बिना प्रधानमंत्री की मंशा पूरी नहीं हो सकती।

Vacancy
Vacancy

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular