सभी पर्यटकों को राजधानी गंगटोक तुरंत खाली करने का आदेश
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। सिक्किम एडवाइजरी ने देशभर के पर्यटकों में हड़कंप मचा दिया है। राज्य सरकार ने अचानक बड़ा कदम उठाते हुए राजधानी गंगटोक में ठहरे सभी पर्यटकों को तुरंत शहर खाली करने का निर्देश जारी किया है। यह सिक्किम एडवाइजरी राज्य सरकार के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा को लेकर जारी की गई है। एडवाइजरी के अनुसार, 29 मई की सुबह 6 बजे से पहले सभी पर्यटकों को गंगटोक से निकल जाना होगा।
सिक्किम एडवाइजरी में स्पष्ट कहा गया है कि यह कदम सुरक्षा इंतजामों को मजबूत बनाने और यातायात को नियंत्रित रखने के लिए उठाया गया है। राज्य 16 मई को अपने 50वें राज्य दिवस की स्वर्ण जयंती मना चुका है और इसी अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को गंगटोक पहुंचने वाले हैं।
सिक्किम एडवाइजरी क्यों बनी जरूरी
गंगटोक, जो संकरी गलियों और पर्वतीय भूगोल के कारण अत्यधिक ट्रैफिक दबाव झेलता है, वहां प्रधानमंत्री के आगमन के दिन भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। सिक्किम एडवाइजरी में कहा गया है कि इस संभावित भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा चक्र को अटूट बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार ने विशेष रूप से पर्यटकों से अपील की है कि वे 29 मई की सुबह 6 बजे तक राजधानी छोड़ दें और स्थानीय पर्यटन एजेंसियों व होटलों से अग्रिम समन्वय बना लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
यह भी पढें: भारत में पैर पसार रहा कोरोना, अब तक हुई 12 मौतें
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम
सिक्किम एडवाइजरी के तहत सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री बागडोगरा एयरपोर्ट से गंगटोक के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। राजधानी में उनके आगमन के बाद, वह अलीपुरद्वार भी जाएंगे और फिर हासीमारा एयर बेस से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह यात्रा सिक्किम के लिए ऐतिहासिक महत्व रखती है। राज्य के 50वें स्थापना वर्ष पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति को एक गौरवपूर्ण क्षण के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन सिक्किम एडवाइजरी बताती है कि सुरक्षा के लिहाज से कोई चूक नहीं की जा सकती।
पर्यटकों में चिंता और भ्रम
सिक्किम एडवाइजरी के बाद पर्यटकों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है। कई लोग पहले से बुक होटलों और टूर पैकेज को लेकर असमंजस में हैं। हालांकि राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह केवल अस्थायी व्यवस्था है और 29 मई के बाद गंगटोक पुनः सामान्य पर्यटक गतिविधियों के लिए खुला रहेगा। पर्यटन विभाग ने सलाह दी है कि पर्यटक अपने ट्रैवल एजेंट्स और होटलों से संपर्क कर वैकल्पिक योजनाएं बनाएं और गंगटोक छोड़ने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी करें।
यह भी पढें: राफेल मरीन डील : फ्रांस के ’ना-नुकुर’ के बाद डील पर संकट
राज्य के लिए यह क्यों है ऐतिहासिक अवसर
सिक्किम ने 1975 में भारत का पूर्ण राज्य बनने के बाद से अब तक लंबा रास्ता तय किया है। 2025 में उसका 50वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का आना राज्य के लिए विशेष सम्मान की बात मानी जा रही है। सिक्किम एडवाइजरी बताती है कि सरकार इस भव्य समारोह को बिना किसी व्यवधान के संपन्न करना चाहती है। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी हो गया है कि राजधानी में भीड़ और सुरक्षा से जुड़े किसी भी खतरे को पहले से ही टाल दिया जाए।
क्या पर्यटक दोबारा आ सकेंगे?
राज्य सरकार ने बताया है कि सिक्किम एडवाइजरी केवल एक दिन के लिए है। 29 मई के बाद गंगटोक और अन्य पर्यटन स्थल फिर से सामान्य रूप में खुले रहेंगे। हालांकि इस अस्थायी निर्णय से पर्यटन उद्योग को अल्पकालिक झटका लग सकता है, लेकिन राज्य के दीर्घकालिक पर्यटन ब्रांड को नुकसान नहीं होगा।
सावधानी ही सुरक्षा है
सिक्किम एडवाइजरी एक एहतियातन कदम है, जो एक बड़े राष्ट्रीय आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। यह दर्शाता है कि राज्य सरकार किसी भी असावधानी की कीमत चुकाने के लिए तैयार नहीं है। सिक्किम एडवाइजरी का पालन कर पर्यटक स्वयं को असुविधा और राज्य को संकट से बचा सकते हैं।

यह भी पढें:UP Police में अनुशासनहीनता : PS Home और DGP सख्त नाराज
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।