Shravasti News: DM ने BSA कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

हफ्ते भर से अनुपस्थित लिपिक का वेतन काटने का निर्देश

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का अपराह्न 10ः45 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें ज्ञात हुआ कि वरिष्ठ सहायक प्रेम कुमार त्रिपाठी, बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। वरिष्ठ सहायक सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, 18 नवम्बर 2020 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। आज भी अनुपस्थित मिले। कनिष्ठ सहायक अनिरुद्ध शुक्ला अनुपस्थित हैं। कम्प्यूटर आपरेटर सुश्री रागिनी शर्मा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गयीं। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में हिमांशु श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर अनुपस्थित कर्मियों का वेतन अदेय करने का बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया और साथ ही तत्काल इनका स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सर्वेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक 18-11-2020 से लगातार अनुपस्थिति रहे हैं, जबकि इनका कोई प्रार्थनापत्र अथवा सूचना पंजिका में मौजूद नहीं मिला जिस पर जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर 18-11-2020 से अब तक का वेतन अदेय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। विगत निरीक्षण के दौरान कार्यालय के निरीक्षण में पाई गयी कमियों की तुलना में आज स्थिति संतोषजनक पाई गयी, किन्तु इसमें और अधिक सुधार की आवश्यकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, को निर्देशित किया गया कि कार्यालय परिसर की पूर्णरूप से सफाई कराई गयी। 01 सप्ताह बाद पुनः कार्यालय का निरीक्षण कर निर्देशों के अनुपालन का सत्यापन किया जाएगा, यदि तत्समय स्थिति में सुधार नही पाया जाता है, तो उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला समन्यवक सर्व शिक्षा अभियान के अजीत उपाध्याय उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!